दूसरी युवती के चक्कर में पत्नी को प्रताडि़त करने वाले पति के खिलाफ जुर्म दर्ज, दहेज कम लाने के ताने देती थी सास
पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला जब ससुराल पहुंची तो उसे शादी में दहेज कम लाने का उलाहना मिलने लगा। इधर पति दूसरी युवती से फोन पर बातचीत करता था।

भिलाई. विवाहिता महिला ने पति की प्रताडऩा से परेशान होकर महिला थाने में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर काउंसलिंग की। जब बात नहीं बनी तक आरोपी पति प्रकाश गुप्ता और सास-ससुर के खिलाफ धारा 498, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया। महिला थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने शिकायत की है कि 17 अप्रेल 2019 को उसकी शादी नारायणपुर गौरव पथ रोड निवासी प्रकाश गुप्ता के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई है।
पहले सखी सेंटर पहुंची मदद मांगने महिला
पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला जब ससुराल पहुंची तो उसे शादी में दहेज कम लाने का उलाहना मिलने लगा। इधर पति प्रकाश दूसरी युवती से फोन पर बातचीत करता था। उसकी बात को लेकर पत्नी से बातचीत और मारपीट करने लगा। उसे घर से निकल जाने कहा। पत्नी ने नारायणपुर के सखी सहेली सेंटर में जाकर मामले की शिकायत की। इसके बाद 29 सितम्बर 2020 में भिलाई आई। शिकायत की जांच करके जुर्म दर्ज किया गया है।
मायके से 5 लाख नहीं लाया तो विवाहिता को कर दिया बेघर
भिलाई महिला थाना पुलिस ने बताया कि कृपाल नगर कोहका निवासी महिला ने शिकायत की है कि 25 नवम्बर 2016 को उसकी शादी ग्राम पुरई निवासी आकाश देवांगन पिता खरारीराम देवांगन के साथ हुई। शादी में उसके पिता ने उपहार स्वरूप सोने चांदी के आभूषण और 5 लाख रुपए दिया। वह ससुराल गई तीन माह तक सब ठीक रहा। फिर उसे प्रताडि़त करने लगे। आकाश की मां और पिता मायके से 20 लाख रुपए लाने की मांग करने लगे। जब पैसे लाने से महिला ने मना कर दिया तो उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। जब यह बात आकाश को बताई तो वह उन्हीं की बातों का समर्थन करने लगा। उसे घर से निकाल दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज