scriptWife murdered husband by hitting him with a trunk | पत्नी ने पति की टंगिया मार कर की हत्या, काली है कहने से थी आहत | Patrika News

पत्नी ने पति की टंगिया मार कर की हत्या, काली है कहने से थी आहत

locationभिलाईPublished: Sep 26, 2022 09:45:21 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

गुप्तांग भी काटा,

पत्नी ने पति की टंगिया मार कर की हत्या, काली है कहने से थी आहत
पत्नी ने पति की टंगिया मार कर की हत्या, काली है कहने से थी आहत

भिलाई. पाटन ब्लॉक के ग्राम कापसी, सतनामी पारा में अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वह बेडरूम के फर्श पर मरा पड़ा हुआ था। हत्यारे ने उसके गले, गाल, कान, पेट व गुप्तांग में धारदार हथियार से वार किया था। हत्या की खबर पूरे पाटन में आग की तरह फैल गई। अमलेश्वर थाना की पुलिस ने अपराध दर्ज कर चंद घंटे में अपराधी को हिरासत में ले लिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.