भिलाईPublished: May 12, 2023 03:52:03 pm
चंदू निर्मलकर
Bhilai news: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टेशन के मरोदा निवासी एक युवक ने चरित्र शंका के चलते अपनी ही पत्नी पर चाकू घोपकर मौत के घाट उतर दिया। यह घटना 10 मई बुधवार शाम की हैं। इस वारदात के बाद फरार आरोपी को नेवई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Bhilai crime news: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टेशन के मरोदा निवासी एक युवक ने चरित्र शंका के चलते अपनी ही पत्नी पर चाकू घोपकर मौत के घाट उतर दिया। इस वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। बता दें कि महिला विवाद के चलते तीन साल से अलग किराये के मकान में रह रही थी। दोनों का विवाद इतना बढ़ गया था कि कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा था। महिला का रायपुर के एक युवक से उसका अफेयर चल रहा था। वे एक- दूसरे से शादी भी करने वाले थे।