भिलाई

छत्तीसगढ़ के सबसे युवा महापौर ने अपने बर्थ डे पर की अनोखी पहल, गिफ्ट में लोगों से मांगा पुरानी किताबें और पौधे

छत्तीसगढ़ के सबसे युवा महापौर और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव इस बार अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाने वाले हैं। उन्होंने जन्मदिन को खास बनाने के लिए लोगों से मार्मिक अपील की है। (Mayor devendra yadav)

भिलाईFeb 18, 2020 / 03:33 pm

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ के सबसे युवा महापौर ने अपने बर्थ डे पर की अनोखी पहल, गिफ्ट में लोगों से मांगा पुरानी किताबें और पौधे

भिलाई. छत्तीसगढ़ के सबसे युवा महापौर और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव इस बार अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाने वाले हैं। उन्होंने जन्मदिन को खास बनाने के लिए लोगों से मार्मिक अपील की है। गिफ्ट में पुरानी किताबें और पौधे मांगा है। 19 फरवरी को महापौर देवेन्द्र यादव का जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने प्रशंसको व समर्थकों से एक अपील की है। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर आने वाले लोग केक, मिठाई, गुलदस्ता व गिफ्ट लाने की बजाए उपलब्ध हो तो एक पौधा या पुरानी किताबें लेकर आएं। ताकि इनका इस्तेमाल जरूरत के मुताबिक हो सके और आने वाले कल को बेहतर बनाया जा सके।
हाइटेक शौचालय का करेंगे लोकापर्ण
महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव अपने जन्मदिन पर बुधवार को सुबह 6 से 7 बजे तक संकट मोचन हनुमान मंदिर सेक्टर-9 जाएंगे। इसके बाद वे मूकबधिर छात्रों के साथ क्रिकेट खेलेंगे। सुबह 8 से 9 बजे तक गोठान में गोवंश के साथ समय बिताएंगे। 9 से 10 बजे सीएम हाउस व उसके बाद 11 बजे सिविक सेंटर में नवनिर्मित हाइटेक शौचालय का लोकार्पण करेंगे।
बीएसएफ जवानों के बीच काटेंगे केक
भिलाई महापौर शाम 5 बजे तक अपने सेक्टर-5 स्थित निवास पर रहेंगे। इसके बाद रात 7 बजे सेक्टर-3 में बीएसएफ जवानों के साथ वक्त बिताएंगे। देश की सेवा करने वाले जवानों के बीच केक काटेंगे। युवा महापौर के पौधे और पुरानी किताबें गिफ्ट को लेकर शहर भर में चर्चा हैं। लोग इस मुहिम की सराहना कर रहे हैं। (BSF Bhilai)

Home / Bhilai / छत्तीसगढ़ के सबसे युवा महापौर ने अपने बर्थ डे पर की अनोखी पहल, गिफ्ट में लोगों से मांगा पुरानी किताबें और पौधे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.