scriptनहीं थम रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ग्राहक बनकर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने एक को दबोचा, दूसरा युवक हुआ फरार | Youth arrested for black marketing of Remedesvir injection in Bhilai | Patrika News
भिलाई

नहीं थम रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ग्राहक बनकर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने एक को दबोचा, दूसरा युवक हुआ फरार

कोरोना संकट के दौर में जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। भिलाई में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमार कार्रवाई में एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया वहीं दूसरा फरार हो गया।

भिलाईMay 15, 2021 / 12:02 pm

Dakshi Sahu

नहीं थम रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ग्राहक बनकर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने एक को दबोचा, दूसरा युवक हुआ फरार

नहीं थम रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ग्राहक बनकर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने एक को दबोचा, दूसरा युवक हुआ फरार

भिलाई. कोरोना संकट (coronavirus in chhattisgarh) के दौर में जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन ( Remdesivir Injection ) की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। भिलाई में ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमार कार्रवाई में एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया वहीं दूसरा फरार हो गया। आरोपी ड्राइवर सलमान अली को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया वहीं फरार सरगना जावेद खान की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत जुर्म दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से सलमान को जेल भेजा गया। गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक बृजराज सिंह और ईश्वरी नारायण सिंह को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने की सूचना मिली। उन्होंने छावनी पुलिस की मदद ली। कस्टमर बनकर कालाबाजारी करने वाले मुख्य आरोपी नया तालाब जामुल निवासी जावेद खान पिता अनवर खान (25 वर्ष) और सलमान अली पिता करामत अली (28 वर्ष) से बात की। 21 हजार 600 रुपए में 6 नग इंजेक्शन का सौदा हुआ। बसंत टॉकिज के पास जावेद ने मिलने बुलाया। टीम मौके पर पहुंच गई। जहां सलमान अली 6 इंजेक्शन और 6 आक्सीगेन मास्क लेकर मिला। उसे मौके पर पकड़ लिया गया। दूर खड़ा जावेद खान टीम को देखकर भाग खड़ा हुआ।
नहीं थम रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ग्राहक बनकर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने एक को दबोचा, दूसरा युवक हुआ फरार
स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी का नाम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी जावेद खान की राजनैतिक पकड़ अच्छी है। मामले से उसका नाम हटाने के लिए काफी दबाव बनाया गया। यह भी सूचना मिली है कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक महिला भी संलिप्त है। आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के बाद पर्दा उठेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी का नाम आने के बाद विभाग भी सकते में है।
एक आरोपी है फरार
औषधि निरीक्षक बृजराज सिंह ने बताया कि मामले में प्रतिवेदन थाना को सौप दिया था। पुलिस ने आरोपी जावेद खान और सलमान अली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि आरोपी सलमान अली और जावेद के खिलाफ धारा 3,7 ईसीएक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। सलमान को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। वहीं मुख्य आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है।

Home / Bhilai / नहीं थम रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, ग्राहक बनकर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने एक को दबोचा, दूसरा युवक हुआ फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो