scriptदोस्तों के साथ गणेश विसर्जन देखने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, नारियल के लालच में कूदा था गहरे पानी में | Youth dies due to drowning during Ganesh immersion in Bhilai | Patrika News

दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन देखने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, नारियल के लालच में कूदा था गहरे पानी में

locationभिलाईPublished: Sep 22, 2021 12:18:57 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान फेके गए नारियल को निकालने युवक तालाब में कूद गया। उसे तालाब की गहराई का अंदाज नहीं लगा और कुछ देर बाद वह डूब गया।

दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन देखने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, नारियल के लालच में कूदा था गहरे पानी में

दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन देखने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, नारियल के लालच में कूदा था गहरे पानी में

भिलाई. गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो गया। भिलाई में एक युवक को नारियल का लालच भारी पड़ गया। तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान फेके गए नारियल को निकालने युवक तालाब में कूद गया। उसे तालाब की गहराई का अंदाज नहीं लगा और कुछ देर बाद वह डूब गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर युवक का शव लगभग पांच घंटे बाद तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें
दोस्तों के साथ नाले के कटबांध में नहाने गए 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत, मासूम का शव देख फफक पड़े परिजन

तैरना नहीं आता था युवक को फिर भी कूद गया तालाब में
भिलाई तीन थाना पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 10.30 बजे की है। मृतक प्रवीण तुला पिता जयराम (24 वर्ष) मूलत: महाराष्ट्र निवासी है। गणेश विसर्जन करने वह नहीं गया था, लेकिन कुछ दोस्तों के साथ तालाब के पास बैठा था। तभी बीच तालाब में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित की जा रही थी। समिति के लोग परंपरा अनुसार तालाब में नारियल फेक रहे थे। तभी नारियल निकालने प्रवीण तालाब में कूद गया, जबकि उसे तैरना नहीं आता था। नारियल गहरे पानी में चला गया था। नारियल तक तो वह पहुंच गया, लेकिन लौटते समय सांस फू लने लगी। वह गहरे पानी में डूब गया।
एसडीआरएफ की टीम ने पांच घंटे में खोजा शव
पुलिस ने बताया कि युवक के तालाब में डूबने की घटना रात 10.30 बजे की है। सूचना मिलने पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। दुर्ग नगर सेना के एसडीआरएफ गोताखोरों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद तड़के सुबह 3.30 बजे युवक का शव बरामद किया। प्रवीण तुला महाराष्ट्र से आकर यहां एक ट्रेडिंग कंपनी में काम करता था। घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो