जन्मदिन मनाकर दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, इस बात पर शिवनाथ नदी से लगाई छलांग....जांच में जुटी पुलिस
भिलाईPublished: Sep 08, 2023 06:21:56 pm
Youth jumped into Shivnath river of Bhilai: क युवक ने आधी रात को शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी। उसके दोस्तों ने उसे देखा और जब तक उसके पास पहुंचते, वह नदी में समा गया।


भिलाई के शिवनाथ नदी में युवक ने लगाई छलांग
Youth jumped into Shivnath river: भिलाई। एक युवक ने आधी रात को शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी। उसके दोस्तों ने उसे देखा और जब तक उसके पास पहुंचते, वह नदी में समा गया। दोस्तों की सूचना पर पुलिस पहुंची। एसडीआरएफ को बुलाया गया। गुरुवार (Crime News) सुबह से रेस्क्यू चल रहा है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला।