भिलाई

लॉकडाउन में आधी रात लग्जरी कार में शराब तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, 28 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

Illegal liquor smuggling in durg : दुर्ग जिले में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कार से शराब तस्करी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

भिलाईApr 17, 2021 / 02:15 pm

Dakshi Sahu

लॉकडाउन में आधी रात लग्जरी कार में शराब तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, 28 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

भिलाई. दुर्ग जिले में कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus lockdown in Durg) के बीच कार से शराब तस्करी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जामुल पुलिस ने आधी रात को शराब से भरी दो कार को पकड़ा है। शराब तस्कर राहुल उर्फ राजभर और गगन को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने 28 पेटी शराब अंग्रेजी शराब बरामद किया। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों शराब तस्कर बेधड़क कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए शराब की तस्करी कर रहे थे। जामुल पुलिस फिलहाल मामले में कार्रवाई कर रही है।
Read more: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार, ग्राहक बनकर पहुंचे असिस्टेंट डग्र कंट्रोलर, रंगे हाथ पकड़ाया आरोपी ….

पेट्रोलिंग टीम को मिली शराब तस्करी की सूचना
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे जामुल टीआई विशाल सोम पेट्रोलिंग टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। उसी समय उन्हें शराब तस्करी की सूचना मिली। उन्होंने बिना देरी किए पेट्रोलिंग टीम के साथ घासीदास मैदान में दबिश दी। जहां एक सफेद रंग की लग्जरी कार खड़ी थी। जब पुलिस पास पहुंची तब शराब तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को देख लिया और भागने की कोशिश करने लगा।
भागने की फिराक में थे आरोपी
टीआई और पेट्रोलिंग टीम ने शराब तस्कर की कार के आगे पीछे गाड़ी सटा दिया। कार में सवार तस्कर उतर कर भागने लगे। पुलिस ने उसे दौड़ा कर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी का मोबाइल जब्त किया। इसके बाद कार समेत थाना लेकर गए। इसी तारतम्य में सूचना के आधार पर दो घंटे बाद दूसरे शराब तस्कर की गाड़ी पर रेड मार दिया। आम्रपाली नाला के पास एक गली में कार को पकड़ा। इस तरह दो घंटे के अंतराल में शराब तस्कर आरोपी राहुल उर्फ राजभर और गगन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की कार से 28 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। मुख्य सरगना विशाल भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
लोकल शराब की तस्करी
दुर्ग जिले की जामुल पुलिस ने जो शराब पकड़ा है। उसमें किसी कंपनी का टैग नहीं लगा है। सिर्फ गोवा मेड स्टीकर लगा हुआ है, लेकिन शीशी प्लेन है। इससे पुलिस यह कयाश लगा रही है कि शराब लोकल है। इसकी तस्करी लोकल स्तर पर की जा रही है। पुलिस मुख्य शराब तस्कर की तलाश में जुटी है।

Home / Bhilai / लॉकडाउन में आधी रात लग्जरी कार में शराब तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, 28 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.