scriptनहाए खाए की रस्म के साथ आज से महापर्व छठ की शुरुआत | Mahaparv Chhath begins from today | Patrika News

नहाए खाए की रस्म के साथ आज से महापर्व छठ की शुरुआत

locationभिलाईPublished: Nov 08, 2021 11:39:36 am

Submitted by:

Komal Purohit

दीपावली बीतते ही सूर्य की आराधाना का पर्व ‘छठ की तैयारी शहर शुरू हो चुकी है। यूपी-बिहार वासियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ वासी भी इस महापर्व को लेकर उत्साहित है।

chhath puja

नहाए खाए की रस्म के साथ आज से महापर्व छठ की शुरुआत

शुरू हुई तैयारी
बिहार और उत्तरप्रदेश में प्रमुख रूप से मनाए जाने वाले छठ पर्व को लेकर खरीदारी भी शुरू हो चुकी है। छठ मैया को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद सहित कई अन्य व्यंजन बनाने महिलाएं गेहूं , आम की लकडिय़ां आदि सारा सामान जुटाने लगी है।
आज से शुरू हुई रस्में
यूपी और बिहार का प्रमुख व्रत छठ सोमवार को नहाए-खाए से शुरू हुआ। इस दिन घर को शुद्ध कर व्रती लौकी-कद्दू की सब्जी और चावल खाएंगे। इस दिन से घर में प्याज और लहसुन सहित तामसी भोजन वर्जित होगा। मंगलवार खरना की रस्म निभाएंगे। इस दिनों व्रती उपवास रख रात में छठी मैया को रोटी और खीर का प्रसाद चढ़ाएंगे। बुधवार को निर्जला व्रत रख शाम को अस्तचलगामी सूर्य को अघ्र्य देंगे और गुरुवार को सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देकर अपना व्रत पूरा करेंगे।

इन तालाबों में देंगे अघ्र्य
भेलवा तालाब कोहका, शीतला तालाब सुपेला, रामनगर केंप-1, हिन्द नगर रिसाली, वार्ड-44 मरोदा शीतला तालाब, घासीदास नगर तालाब,सूर्य कुंड तालाब हाउसिंग बोर्ड, दर्री तालाब कुरूद, आमदी नगर हुडको ,सेक्टर-2 , सेक्टर-07, खुर्सीपार ,दर्री तालाब छावनी, बापू नगर, लक्ष्मण नगर, शीतला तालाब सुपेला और रामनगर तालाब,
दुर्ग- दीपक नगर तालाब, शक्तिनगर, शिवनाथ नदी तट, कातूलबोर्ड तालाब

ट्रेंडिंग वीडियो