scriptबच्चों के लिए एमजीएच में 10 बेड तैयार | 10 beds ready for children at MGH in bhilwara | Patrika News

बच्चों के लिए एमजीएच में 10 बेड तैयार

locationभीलवाड़ाPublished: May 17, 2021 08:18:54 am

Submitted by:

Suresh Jain

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका

बच्चों के लिए एमजीएच में 10 बेड तैयार

बच्चों के लिए एमजीएच में 10 बेड तैयार

भीलवाड़ा।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आने और इसमें बच्चों के संक्रमित होने की आशंका के चलते चिकित्सा विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। महात्मा गांधी अस्पताल में बच्चों के लिए दस बेड का कोविड वार्ड तैयार किया जा रहा है। महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि अब बच्चों पर भी कोरोना का वार होने लगा है ऐसे में बच्चों के लिए दस बेड का एक वार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें ऑक्सीजन से लेकर अन्य सुविधाएं जुटाई जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है और जल्दी यह वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। डॉ. गौड़ ने बताया कि जरूरत पडऩे पर पलंग की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
सुभाष शाखा का बाल संस्कार पखवाड़ा २१ से
भीलवाड़ा।
भारत विकास परिषद सुभाष शाखा की मासिक बैठक वर्चुअल ऑनलाइन राजेश चेचानी की अध्यक्षता में हुई। सचिव शारदा चेचानी ने अप्रेल हुए कार्यक्रमों तथा मई व जून माह में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। मीडिया प्रभारी गोविंद लढ़ा ने बताया कि प्रांत द्वारा शुरू किए गए संजीवनी प्रकल्प में अभी तक सुभाष शाखा से सबसे अधिक संजीवनी मित्र बने हैं। केंद्रीय पदाधिकारी बलराज आचार्य ने संस्कार प्रकल्प के बारे में बताया। रीजनल पदाधिकारी गुणमाला अग्रवाल ने महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट की जानकारी दी। कोकिला आचार्य ने 21 मई से प्रस्तावित ऑनलाइन युवा एवं बाल संस्कार पखवाड़े के बारे में बताया। नीरू सिंघल ने अभिरुचि शिविर के बारे में बताया। अध्यक्ष राजेश चेचानी ने बताया कि 50 ऑक्सोमीटर रियायती दर पर उपलब्ध कराए। कोरोना संक्रमितों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है। बैठक में मुकेश लाठी, दिनेश शारदा, मदन खटोड़, अशोक गोयल, राजेश सोमानी आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो