script119 crore will be spent on 180 roads in the election year | सालों झेला जर्जर सड़कों का दर्द, अब चुनावी साल में 180 सड़कों पर 119 करोड़ होंगे खर्च | Patrika News

सालों झेला जर्जर सड़कों का दर्द, अब चुनावी साल में 180 सड़कों पर 119 करोड़ होंगे खर्च

locationभीलवाड़ाPublished: May 25, 2023 11:07:46 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

भीलवाड़ा शहर व जिले भर में चुनाव से एक माह पहले जिले में सड़कों पर बहेगी विकास कार्याें की नदी, सार्वजनिक निर्माण विभाग को सरकार से मिली मंजूरी-कई साल से जिन सड़कों के बनने का था इंतजार, अब चुनाव से पहले दिखेगी चमाचम, जून में होंगे टैंडर, जुलाई-अगस्त में बरसात, इसलिए सितम्बर बाद बनेगी सड़कें

सालों झेला जर्जर सड़कों का दर्द, अब चुनावी साल में 180 सड़कों पर 119 करोड़ होंगे खर्च
सालों झेला जर्जर सड़कों का दर्द, अब चुनावी साल में 180 सड़कों पर 119 करोड़ होंगे खर्च
कानाराम मुण्डियार

भीलवाड़ा.

जिले की जिन क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों ने सालों तक दर्द झेला, अब चुनावी साल में इन सड़कों के दिन फिरेंगे। राज्य सरकार ने हाल ही भीलवाड़ा जिले में क्षतिग्रस्त 180 सड़कों के नवीनीकरण व विकास कार्य के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को कुल 119 करोड़ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.