scriptमनरेगा में 14 नर्सरी में तैयार हो रहे पौधे | 14 nurseries growing plants in MNREGA in bhilwara | Patrika News

मनरेगा में 14 नर्सरी में तैयार हो रहे पौधे

locationभीलवाड़ाPublished: May 27, 2020 11:27:07 pm

Submitted by:

Suresh Jain

मनरेगा व वन विभाग

nurseries

nurseries

भीलवाड़ा।
मनरेगा व वन विभाग ने मिलकर जिले में 14 पौधशालाएं (नर्सरी) स्थापित की। इनमें मनरेगा श्रमिक बीज से लेकर पौधे तैयार करने तक काम कर रहे हैं। नर्सरी में बड़ी व छोटी मदर बेड निर्माण कार्य, पौधों को थैलियों में भरना, पानी पिलाना व निराई गुडाई का कार्य किया जा रहा है। नर्सरियों से निजी, निजी संस्था, औद्योगिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा किसान आसानी से पौधे ले पा रहे हैं।
जिला परिषद के सीईओ गोपालराम बिरड़ा ने बताया कि नर्सरी विकास से जहां मनरेगा श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। वही सरकार को भी आय हो रही है। नर्सरी में तैयार पौधे गांव-शहर में हरियाली बढ़ा रहे हैं। वन विभाग इन्हें तय दर पर बेचता है। सभी पंचायत समितियों में पौधे लगाए जा रहे हैं।
मनरेगा योजना के तहत निजी लाभार्थियों तथा सामुदायिक भूमि पर एनआरएलएम के साथ कंवर्जेन्स कर न्यूट्री गार्डन विकसित करने की भी योजना है। बनेड़ा में नर्सरी का विकास किया। मनरेगा कार्यों के तहत वन विभाग 4.17 लाख पौधे, विभागीय योजनाओं में 2.30 लाख पौधे फलदार, छायादार पौधे तैयार कर रहा है। बारिश में नर्सरियों में आमजन के लिए 2.30 लाख व मनरेगा में 2.86 लाख पौधे उपलब्ध रहेंगे।
प्रति पौधा दर
कांटेदार प्रजाति-4 रुपए
छायादार व चौड़ी पत्ती के पौधे
2 फीट ऊंचे-5 रुपए
3 फीट ऊंचे-8 रुपए
5 फीट ऊंचे-15 रुपए
८ फीट ऊंचे-40 रुपए
10 फीट ऊंचे-55 रुपए
10 फीट से ज्यादा ऊंचे-70 रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो