scriptBhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा में पखवाड़े में ही पहुंचे 1563 संक्रमित | 1563 infected arrived in Bhilwara within a fortnight | Patrika News

Bhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा में पखवाड़े में ही पहुंचे 1563 संक्रमित

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 15, 2022 08:58:36 pm

Submitted by:

Suresh Jain

अब तक सर्वाधिक 240 नए कोरोना रोगी निकले

Bhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा में पखवाड़े में ही पहुंचे 1563 संक्रमित

Bhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा में पखवाड़े में ही पहुंचे 1563 संक्रमित

Bhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा जिले में शनिवार को अब तक के सर्वाधिक कोरोना के २४० नए रोगी मिले। जो जनवरी माह से सर्वाधिक है। 1378 सैंपल में से 7 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए। संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है। एक जनवरी से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 15 दिन में 15636 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है। ठीक होने वालों से 99 प्रतिशत संक्रमित होम आइसोलेशन में ही रहे। जो 1 प्रतिशत संक्रमित अस्पताल में भर्ती हुए उन्हें या तो दूसरी कोई गंभीर बीमारी थी या किसी ऑपरेशन से पहले जांच में संक्रमित पाए गए। तीसरी लहर में अब तक एक भी मरीज या संक्रमित को ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है। कोरोना संक्रमित में न्यायिक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिले में 240 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। गांवों में जहां 111 संक्रमित मिले वहीं शहर में इनकी संख्या 129 है। जहाजपुर और शहर का चंद्रशेखर आजाद नगर कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है।
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि शनिवार को भीलवाड़ा में 240 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में सर्वाधिक 20 संक्रमित चंद्रशेखर आजाद नगर में मिले हैं वहीं बापूनगर में 13, चपरासी कॉलोनी 11, काशीपुरी 19, पुर 7, सांगानेरी गेट 14, सांगानेर 16, शास्त्रीनगर 13 और सुभाषनगर में 16 मरीज मिल हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र जहाजपुर में 29, गुलाबपुरा 22, कोटड़ी 11, मांडल 18, रायपुर 13, शाहपुरा 16 और सुवाणा में दो संक्रमित मिले हैं। चावला ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मास्क लगाए। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में बिना मास्क के ना जाए। हाथों को बार-बार सेनेटाइज करते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो