script1563 infected arrived in Bhilwara within a fortnight | Bhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा में पखवाड़े में ही पहुंचे 1563 संक्रमित | Patrika News

Bhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा में पखवाड़े में ही पहुंचे 1563 संक्रमित

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 15, 2022 08:58:36 pm

Submitted by:

Suresh Jain

अब तक सर्वाधिक 240 नए कोरोना रोगी निकले

Bhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा में पखवाड़े में ही पहुंचे 1563 संक्रमित
Bhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा में पखवाड़े में ही पहुंचे 1563 संक्रमित
Bhilwara Corona Updates : भीलवाड़ा जिले में शनिवार को अब तक के सर्वाधिक कोरोना के २४० नए रोगी मिले। जो जनवरी माह से सर्वाधिक है। 1378 सैंपल में से 7 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए। संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है। एक जनवरी से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 15 दिन में 15636 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है। ठीक होने वालों से 99 प्रतिशत संक्रमित होम आइसोलेशन में ही रहे। जो 1 प्रतिशत संक्रमित अस्पताल में भर्ती हुए उन्हें या तो दूसरी कोई गंभीर बीमारी थी या किसी ऑपरेशन से पहले जांच में संक्रमित पाए गए। तीसरी लहर में अब तक एक भी मरीज या संक्रमित को ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है। कोरोना संक्रमित में न्यायिक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.