भीलवाड़ा

23 और कोरोना संक्रमित मिले

वर्तमान में 595 एक्टिव केस

भीलवाड़ाAug 09, 2020 / 09:21 pm

Suresh Jain

23 more corona found infected in bhilwara

भीलवाड़ा.
शहर में रविवार को 23 कोरोना संक्रमित मिले। इसमें एक पत्रकार, सर्राफा व्यवसायी, छात्रा, एमजीएच का स्टाफ, थाना करेड़ा का कर्मचारी, कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले चार जने शामिल है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर १०२८ हो गई है। ४२२ जनों का उपचार कर छुट्टी दी जा चुकी है एवं १४ की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 595 एक्टिव केस हैं। आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि विद्युतनगर निवासी पत्रकार, शास्त्रीनगर निवासी सर्राफा व्यापारी, हलेड़ रोड स्थित रिद्धी-सिद्धी प्लाजा निवासी, रीको चतुर्थ एरिया निवासी, शिवाजी नगर, विजयसिंह पथिकनगर महिला आश्रम कॉलेज के पीछे, संजय कॉलोनी चर्च के पीछे, आजाद नगर, विजयसिंह पथिक नगर, शास्त्रीनगर, न्यू हाउसिंह बोर्ड शास्त्रीनगर, एम.जी. हॉस्पिटल कर्मचारी मोहम्मदी कॉलोनी शास्त्रीनगर, पटेलनगर, मानसिंहका हवेली के पास भीलवाड़ा, बालाजी अर्पामेन्ट भीलवाड़ा, थाना करेड़ा, मोती कॉलोनी गुलाबपुरा, कुबेर कॉलोनी गुलाबपुरा, शिवरती गेट वार्ड नम्बर 23 गंगापुर, 132 केवी जीएसएस मांडलगढ़, रायला तथा बबराना (बनेड़ा) निवासी शामिल है।
…………..
बड़लियास में आंकड़ा बढ़ा
बड़लियास. कस्बे में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद आंकड़ा चार पर पहुंचा गया। कस्बे में मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं की जा रही है। थानाप्रभारी सुरजीत सिंह ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का जायजा लिया। बडलियास सरपंच प्रकाशचंद्र रैगर मौजूद थे।
जिरो मोबिलिटी घोषित
आसींद . क्षेत्र में 13 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। देर रात्र उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा के निर्देश में तहसीलदार रामप्रसाद खटीक व ब्लॉक सीएमएचओ प्रीतम गुप्ता, हेल्थ सुपरवाइजर सुखलाल साहू, कोरोना संक्रमित मिले व्यक्तियों के घर पहुंचे और सैनिटाइजर करवाया। जिस गली मोहल्ले में पॉजिटिव आए वहां जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया। हेल्थ सुपरवाइजर सुकलाल साहू ने बताया की पड़ासोली के पास डूंगा जी का खेड़ा,भेरू खेड़ा ग्राम वार्ड नंबर 1, बारेठपुरा कस्बे का साहू मोहल्ला, सुनारो की गली, मस्जिद मोहल्ला को जीरो मोबिलिटी किया गया। कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है।

Home / Bhilwara / 23 और कोरोना संक्रमित मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.