script24 घंटे कोरोना रोगियों को मिलेगी मदद | 24-hour corona patients will get help in bhilwara | Patrika News

24 घंटे कोरोना रोगियों को मिलेगी मदद

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 21, 2020 10:23:07 pm

Submitted by:

Suresh Jain

जिला मुख्यालय पर तीन पारी में चलेगी हेल्प डेस्क

24-hour corona patients will get help in bhilwara

24-hour corona patients will get help in bhilwara

भीलवाड़ा
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कोरोना संक्रमण के संबंध में नियुक्त संस्था, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सरकार से समन्वय एवं कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर हेल्प डेस्क (वार रूम) गठित की। इसके प्रभारी एडीएम एनके राजोरा होंगे। तीन पारियों में विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। पहली पारी सुबह ६ से दोपहर 2 बजे तक होगी। श्रम उपायुक्त संकेत मोदी प्रभारी होंगे। दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक दूसरी पारी के प्रभारी जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी रामेश्वरप्रसाद जीनगर तथा रात 10 से सुबह 6 बजे तक तीसरे पारी के प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर होंगे।
हेल्प डेस्क के फोन नम्बर 01482-233035 व 233032 हैं। प्रभारी अधिकारी जिले के राजकीय व निजी हॉस्पिटलों में आने वाले संक्रमितों की परेशानी का तुरंत निराकरण करेंगे। समस्त जांच केंद्र, राज्य व जिले के कोविड डेडिकेटेड राजकीय व निजी चिकित्सालय की सूची, दूरभाष नंबर, उपलब्ध बेड की रियल टाइम सूचना आदि उपलब्ध रहेगी।
कलक्टर ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के ब्लॉक अधिकारियों के साथ बैठक की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्पडेस्क बनाने को कहा। सीएचसी लेवल पर हेल्पडेस्क 24 घंटे काम करेगी। हेल्प डेस्क पर पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर, ट्रॉली एवं कंप्यूटर डिस्प्ले उपलब्ध होगा। इससे जिले में कोविड केयर सेंटर एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध खाली बेड की संख्या प्रदर्शित करने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो