भीलवाड़ा

Corona Update Bhilwara: राजस्व मंत्री जाट समेत जिले में 285 नए मरीज

आरके कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच सदस्य तथा 11 छात्र भी संक्रमित

भीलवाड़ाJan 16, 2022 / 06:31 pm

Suresh Jain

Corona Update Bhilwara: राजस्व मंत्री जाट समेत जिले में 285 नए मरीज

Corona Update Bhilwara: भीलवाड़ा जिले में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण दर बढ़त कायम रखते हुए रविवार को 18.36 प्रतिशत तक पहुंच गई। चौबीस घंटों के दौरान 1552 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिसमें राजस्व मंत्री रामलाल जाट, 55 बच्चों समेत 285 नए कोविड पॉजिटिव केस सामने आए। शनिवार के मुकाबले संक्रमण दर में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। संक्रमितों में 4 साल के मासूमों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग भी शामिल रहे। जिले में 1 से 16 जनवरी तक 1848 कोविड संक्रमित मिल चुके हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों ने संक्रमण दर और अधिक बढऩे की आशंका जाहिर की है।
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हल्की खासी जुकाम होने पर एन्टीजन रेपिट टेस्ट किया गया। उसमें मंत्री जाट पॉजिटिव पाए गए। बाद में उनका आरटीपीसीआर भी किया गया। जाट से मिलने वाले का क्रम सुबह से जारी था, उसे रोकने के लिए ही डॉक्टरों की सलाह पर जाट ने सोशल मीडिया पर संक्रमित होने की सूचना देते हुए कहा कि दो दिन में जो भी उनके सम्पर्क में आए हो वो अपनी जांच करवा लें। मंत्री जाट पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। संक्रमितों में 7 छात्र एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज, 4 एमएलवी कॉलेज, आरके कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच सदस्य भी संक्रमित पाए गए है।

यहां मिले संक्रमित
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि इन रोगियों में आसींद में 13, बनेड़ा में 4, बापूनगर 30, चपरासी कॉलोनी 18, चंद्रशेखर आजादनगर में 17, गंगापुर 20, गुलाबपुरा 1, जहाजपुर 15, काशीपुरी 11, कोटडी 2, मांडल 3, मांडलगढ़ 20, पुर 7, रायपुर 2, सांगानेरी गेट 16, सांगानेर 12, शाहपुरा 15, शास्त्रीनगर 29, सुभाषनगर 31 तथा सुवाणा में 19 व्यक्ति शामिल है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.