खनि अभियन्ता जिनेश हुमड़ द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के साथ मंगलवार मई को गुलाबपुरा, शंभूगढ़ तथा तहसील आसींद के ग्रामों में खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन,भंडारण की जांच की गई। जांच के दौरान खनिज बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त एक वाहन ट्रैक्टर ट्राली के मालिक के विरुद्ध आसींद थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
खनिज बजरी का अवैध परिवहन करने पर ग्राम कान्याखेडी में एक वाहन डंपर एवं ग्राम बागौर में एक वाहन ट्रैक्टर ट्राली जब्त सरकार करके क्रमश: हमीरगढ़ एवं बागौर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम गाडरमाला में चारागाह भूमि में खनिज क्वाट्र्स का अवैध खनन करते पाए जाने एक वाहन ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जुगाड़ क्रेन को जब्त करके कारोई थाने में दोषियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। खनिज बजरी का अवैध परिवहन करने पर ग्राम कान्याखेडी में एक वाहन डंपर एवं ग्राम बागौर में एक वाहन ट्रैक्टर ट्राली जब्त सरकार करके क्रमश: हमीरगढ़ एवं बागौर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।