भीलवाड़ा

36 cases against illegal mining अवैध खनन के खिलाफ 36 मुकदमें

36 cases against illegal mining भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन एवं भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने साप्ताहिक कार्रवाई के दौरान 76 प्रकरण बनाकर 29.83 लाख रुपए का जुर्माना वसूला और कुल 36 मुकदमें पुलिस थाने में दर्ज किए है।

भीलवाड़ाMay 25, 2022 / 01:22 pm

Narendra Kumar Verma

अवैध खनन के खिलाफ 36 मुकदमें

भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन एवं भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने साप्ताहिक कार्रवाई के दौरान 76 प्रकरण बनाकर 29.83 लाख रुपए का जुर्माना वसूला और कुल 36 मुकदमें पुलिस थाने में दर्ज किए है।

अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस , वन एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित की थी। टीमों ने अभियान की शुरुआत से 24 मई तक खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण के विरूद्ध कुल 76 प्रकरण बनाकर 29.83 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है एवं 36 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, मामला दर्ज
खनि अभियन्ता जिनेश हुमड़ द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के साथ मंगलवार मई को गुलाबपुरा, शंभूगढ़ तथा तहसील आसींद के ग्रामों में खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन,भंडारण की जांच की गई। जांच के दौरान खनिज बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त एक वाहन ट्रैक्टर ट्राली के मालिक के विरुद्ध आसींद थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अवैध खनन मेंं क्रेन, डंपर जब्त
खनिज बजरी का अवैध परिवहन करने पर ग्राम कान्याखेडी में एक वाहन डंपर एवं ग्राम बागौर में एक वाहन ट्रैक्टर ट्राली जब्त सरकार करके क्रमश: हमीरगढ़ एवं बागौर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम गाडरमाला में चारागाह भूमि में खनिज क्वाट्र्स का अवैध खनन करते पाए जाने एक वाहन ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जुगाड़ क्रेन को जब्त करके कारोई थाने में दोषियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। खनिज बजरी का अवैध परिवहन करने पर ग्राम कान्याखेडी में एक वाहन डंपर एवं ग्राम बागौर में एक वाहन ट्रैक्टर ट्राली जब्त सरकार करके क्रमश: हमीरगढ़ एवं बागौर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Home / Bhilwara / 36 cases against illegal mining अवैध खनन के खिलाफ 36 मुकदमें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.