भीलवाड़ा

31 केंद्रों पर 46 डोज खराब, अब तक 6364 को लग चुका कोरोना टीका

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगी कतरा रही टीकाकरण से

भीलवाड़ाJan 25, 2021 / 09:39 pm

Suresh Jain

31 केंद्रों पर 46 डोज खराब, अब तक 6364 को लग चुका कोरोना टीका

भीलवाड़ा।
कोरोना टीकाकरण में तेजी आई है। सोमवार को 31 सेंटर पर 2933 हेल्थ वर्करों में से 2564 (87.42 प्रतिशत) के ही टीका लगाया जा सका। पंजीकृत हेल्थ वर्कर के नहीं आने से 46 डोज खराब हो गई है। जिले में अब तक 7740 में से 6364 जनों के टीके लग चुके है, जो 82.22 प्रतिशत है। आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी टीके लगवाने नहीं आ रही है। इससे लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल नहीं कर पाए।
इन केंद्रों पर यह हाल
लाडपुरा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल चौधरी को पहला टीका लगागया। केंद्र पर वैक्सीन पहुंची तो सरपंच प्रकाश कंवर ने पूजा की। लाजवंती, शम्भूलाल कीर, मोहनसिंह, यशोधर वैष्णव, शम्भू धाकड़, कोशल राज सिंह उपस्थित थे।
बिजौलियां . सलावटिया आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र पारेता ने बताया कि हेल्थ वर्कर के टीके लगाए। बीसीएमओ डॉक्टर दिनेश गौतम ने केंद्र का निरीक्षण किया।
सवाईपुर. स्वास्थ्य केंद्र पर पहला टीका मेल नर्स सेकंड पवन शर्मा को लगाया। प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार सोमाणी ने बताया कि 124 हेल्थ वर्कर पंजीकृत थे लेकिन 79 ही टीका लगवाने आए।
रोपा. प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ हिमांशु राय वर्मा ने बताया कि कमला मीणा व डॉ. हिमांशु राय वर्मा ने शुरुआत की। डॉ हरीश यादव, संदीप शर्मा, महावीर जाट ने शिविर का अवलोकन किया।
रायला. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 80 कर्मियों को टीका लगाया गया। डॉक्टर सोनिया सोलंकी, डॉ सूरज शर्मा, मोइनुद्दीन कायमखानी के टीके लगाए गए।
– शंभूगढ़ . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर रुचिका चौधरी ने बताया कि हेल्थ वर्कर के टीके लगाए गए।
– करोई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 टीके लगाए गए।
——–
दिनांक सेंटर लक्ष्य लगे प्रतिशत
१६ जनवरी ६ ६०० ५२७ ८७.८३
१८ जनवरी ६ ६१५ ४२२ ६८.६२
१९ जनवरी ६ ६२४ ५०१ ८०.२९
२२ जनवरी ६ ६०२ ५११ ८४.८८
२३ जनवरी १२ ११७० १०४० ८६.६७
२४ जनवरी १२ ११९६ ८२५ ६८.९८
२५ जनवरी ३१ २९३३ २५६४ ८७.४२
कुल योग ७९ ७७४० ६३६४ ८२.२२
————
दस संक्रमित मिले
भीलवाड़ा . भीलवाड़ा में सोमवार को कोरोना के दस संक्रमित सामने आए। डिप्टी सीएमएचआे डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि अब तक कुल ११६५४ मरीज सामने आए हैं। इनमें १०५५७ मरीज ठीक हो चुके है। अब तक १९० लोगों की मौत हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.