scriptजिले में 48 कोरोना संक्रमित निकले | 48 corona infected in the district in bhilwara | Patrika News

जिले में 48 कोरोना संक्रमित निकले

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 07, 2020 10:39:02 pm

Submitted by:

Suresh Jain

संख्या 943 तक पहुंची

48 corona infected in the district in bhilwara

48 corona infected in the district in bhilwara

भीलवाड़ा .

जिले में शुक्रवार सुबह एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। एक दिन में तीन अलग-अलग रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज से जारी हुई। इन रिपोर्ट में एक आर्मी मेन, जयपुर एमजीएच अस्पताल का कम्पाउण्डर, टीचर, कपड़ा फैक्टी के श्रमिक सहित ४८ जने कोरोना संक्रमित निकले है। इनमें भीलवाड़ा शहर के २३, शाहपुरा ६, बनेड़ा व करेड़ा ४-४, सहाड़ा व जहाजपुर ३-३, कोटड़ी २, गुलाबपुरा, सुवाणा व रायपुर में १-१ संक्रमित शामिल है। ४८ संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर ९२४ पहुंच गई है।
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चांवला ने बताया की ४८ रोगियों में से तीन ऐसे है जिनके मोबाइल पर चिकित्सा टीम का सम्पर्क नहीं हो पाया था। इससे टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा।
………
भीलवाड़ा शहर के २३ संक्रमित
– जवाहरनगर पंचमुखी महादेव मंदिर के सामने वाली गली निवासी ३३ साल का अहमदाबाद से आया था।
– यू हाउसिंग बोर्ड वैभवनगर निवासी २२ साल का युवक के लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
– वाटरवर्स के पीछे मोखमपुरा निवासी ३१ साल का युवक की रेंडम जांच करवाई।
– शास्त्रीनगर निवासी ३१ साल का युवक के लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
– वार्ड नबर १२ निवासी ४५ साल का व्यक्ति के लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
– सुभाषनगर निवासी १९ साल की युवती पूर्व पॉजीटिव की कॉन्टेट है।
– आजादनगर महाप्रज्ञ सर्किल निवासी ३ साल की बालिका व १० साल का बालक पूर्व पॉजीटिव कॉन्टेट है।
– आजादनगर निवासी २१ साल युवक के लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
– बड़े मंदिर के पास नाड़ी मौहल्ला निवासी ४९ साल का व्यक्ति ज्वैलर्स की दुकान का सियूरिटी गार्ड है।
– बापूनगर निवासी ६० साल का व्यक्ति की रेंडम सैंपलिंग करवाई थी।
– बड़े मंदिर के पास जूनावास निवासी २५ साल की महिला व १५ साल की किशोरी पूर्व पॉजीटिव की कॉन्टेट है।
– चन्द्रशेखर आजादनगर निवासी ४५ साल की महिला के लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
– सांगानेर निवासी २५ साल का युवक के लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
– विजयसिंह पथिकनगर निवासी २९ साल का युवक के लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
– आजादनगर निवासी ७ साल की बालिका पूर्व पॉजीटिव की कॉन्टेट है।
– पुलिस लाइन के पीछे के निवासी २५ साल का युवक के लक्षण आने पर जांच करवाई।
– पटेल नगर निवासी ३८ साल का व्यक्ति कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है।
– शास्त्रीनगर निवासी २० साल का युवक लक्षण आने पर जांच करवाई।
– सुदिवा स्पीनर्स में कार्यरत ४१ साल का व्यक्ति पूर्व पॉजीटिव की कॉन्टेट है।
– आरसी व्यास कॉलोना निवासी ३४ साल का युवक रैण्डम सैम्पल करवाया था।
– पांसल चौराहा निवासी १८ साल का युवक गोरखपुर से आया था।
………….
– शाहपुरा के वार्ड नबर २५ का युवक, युवती तथा महिला पूर्व पॉजीटिव का कॉन्टेट है।
– रेहड़ (शाहपुरा) की ४० साल की महिला के लक्षण आने पर जांच करवाई।
– फूलिया गेट शाहपुरा निवासी २४ साल की महिला उदयपुर गीतांजली अस्पताल में लैब टैक्नीशियन है।
– फूलियागेट शाहपुरा निवासी ५८ साल की महिला पूर्व पॉजीटिव की कॉन्टेट है।
– देवरिया (रायपुर) निवासी १९ साल का युवक लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
– सहाड़ा कांगणी निवासी दो महिलाए सूरत से आई थी।
– गंगुपार निवासी ३० साल की व्यक्ति बैंगलूरू से आया था।
………………….
– जालमपुरा (करेड़ा) निवासी ३० साल की महिला सरकारी स्कूल टीचर है। ३ साल की बालिका व ५३ साल की महिला तीनों जयपुर से आए थे।
– करेड़ा निवासी ४० साल का व्यक्ति गुजरात से आया था।
…………….
– जहाजपुर निवासी ३० साल का युवक एमजीएच जयपुर में कम्पाउण्डर है।
– जहाजपुर निवासी ४० साल का टीचर है व किराणे की दुकान करता है।
– जहाजपुर अस्पताल के पास हने वाले ५५ साल का व्यक्ति लक्षण आने पर जांच करवाई।
– रीछड़ा (सुवाणा) निवासी ४० साल का व्यक्ति महाराष्ट्र से आया था।
– बामनिया (बनेड़ा) निवासी ४५ साल का व्यक्ति नेपाल से आया था।
– उदलियास (कोटड़ी) निवासी ३१ साल का युवक लखनऊ आर्मी में कार्यरत है।
– आकोला (कोटड़ी) निवासी ४० साल का युवक उड़ीसा से आया था।
– गुलाबपुरा निवासी ४७ साल का व्यक्ति पूर्व पॉजीटिव का कॉन्टेट है।
– बनेड़ा निवासी ३५ साल की महिला, ५८ साल का प्रौढ़ व ३२ साल के युवक की रेंडम जांच करवाई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो