script

पहले चरण में जिले में 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगी कोरोना वैक्सीन

locationभीलवाड़ाPublished: Dec 02, 2020 09:51:16 pm

Submitted by:

Suresh Jain

तैयारियों को लेकर आज होगी, जिले में 97 कोल्ड चेन पाइंट

15 thousand health workers will get corona vaccine in bhilwara

15 thousand health workers will get corona vaccine in bhilwara

भीलवाड़ा।
कोरोना वैक्सीन के आने में अभी काफी समय है, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी तेजी के साथ तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार की ओर से मांगे गए आंकड़ों के अनुसार भीलवाड़ा में वैक्सीन मिलने के साथ पहले चरण में जिले के १५ हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी को टीका लगाया जाएगा। इसके आंकड़े चिकित्सा विभाग ने गत दिनों सरकार को भेज दिए है। इसमें सरकारी व निजी चिकित्सालय के सभी कर्मचारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल है। उधर वैक्सीन को लेकर गुरुवार सुबह जिला टास्क फोर्स की बैठक होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिले में 96 आइएलआर स्टोरेज है। जहां पर 50 हजार वैक्सीन रखने की क्षमता है। जिले की जनसंख्या 28 लाख से अधिक हैं। वैक्सीन रखने के लिए 96 पाइन्ट है। दो नए पाइन्ट आसीन्द व सुवाणा बनाने की तैयारी चल रही है। वैक्सीन को रखने के लिए आइस लाइन रैफ्रीजरेटर (आईएलआर) की आवश्यकता होती है। 11 तरीके की वैक्सीन रखने के लिए 126 आईएलआर है। कोरोना की वैक्सीन भी बड़ी मात्रा में आएगी। इसके लिए अलग से आईएलआर की आवश्यकता होगी।
जिले में ९६ चेन पाइंट
चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में कुल ९६ चेन पाइंट बना रखे है। इनमें आसीन्द८, बनेड़ा ५, गुलाबपुरा ६, जहुजपुर १०, कोटड़ी १०, मांडल ८, मांडलगढ़ १२, रायपुर ५, सहाडा ७, शाहपुरा ९, सुवाणा ६ तथा भीलवाड़ा शहर में ११ चेन पाइंट शामिल है। वही कोल्ड बॉक्स १९६ में है। इनमें १०० बड़े तथा ९६ छोटे है। वही वैक्सीन केरियर ३५४१ के करीब है।
जिला टास्क फोर्स की बैठक आज
कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना के लिए टास्क फोर्स कमेटी की बैठक गुरुवार सुबह ११.३० बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में होगी। राज्य सरकार की ओर से आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में दिए निर्देशों के क्रम में एक कोर कमेटी का गठन किया गया है। इसमें जिले के कलक्टर अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समन्वयक, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव सहित जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमजीएच के अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक कमेटी के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। यह कमेटी वैक्सीन को लेकर साप्ताहिक समीक्षा करेंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो