scriptखाद 50 रुपए सस्ता, किसानों को राहत | 50 rupees cheaper, fertilizer relief in bhilwara | Patrika News

खाद 50 रुपए सस्ता, किसानों को राहत

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 12, 2019 07:35:35 pm

Submitted by:

Suresh Jain

सहकारी समिति इफको ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) सहित कई खाद की कीमतों में 50 रुपए प्रति बैग की कटौती की है।

50 rupees cheaper, fertilizer relief in bhilwara

50 rupees cheaper, fertilizer relief in bhilwara

भीलवाड़ा।
DAP fertilizer सबसे बड़ी खाद बनाने वाली सहकारी समिति इफको ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) सहित कई खाद की कीमतों में 50 रुपए प्रति बैग की कटौती की है। यह कमी कच्चे माल और वैश्विक कीमतों में हुई कटौती के तहत की गई है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

DAP fertilizer इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक बीएल कुमावत ने बताया कि कंपनी ने डीएपी के अलावा अन्य खाद की खुदरा कीमतों में कटौती की है। नई कीमतें लागू कर दी गई हैं। डीएपी की 50 किलो बैग की कीमत १२५० से 12०० रुपए कर दी गई है। एनपीके की कीमत १२१० रुपए से घटाकर ११८५ रुपए की गई है। सहकारी समितियों की घटी हुई दरों का पुनर्भरण इफको की ओर से किया जाएगा। जिले की सहकारी समितियों में लगभग ८५०० टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इसके अलावा २५०० टन डीएपी का इफको के गोदाम में किसानों के लिए अलग से भंडारण किया हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो