script6.48 लाख टीकाकारण का ऑनलाइन रिकॉर्ड | 6.48 lakh online record of vaccination IN BHILWARA | Patrika News

6.48 लाख टीकाकारण का ऑनलाइन रिकॉर्ड

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 19, 2021 09:34:06 pm

Submitted by:

Suresh Jain

दिन रात लगी है सोफ्टवेयर टीम

6.48 लाख टीकाकारण का ऑनलाइन रिकॉर्ड

6.48 लाख टीकाकारण का ऑनलाइन रिकॉर्ड

भीलवाड़ा
कोविड टीकाकरण 16 जनवरी से ऑनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से चलाया जा रहा है। जिले में अब तक 6 लाख 48 हजार 58 व्यक्तियों का रिकार्ड ऑनलाइन दर्ज हो चुका है। 89 हजार 860 व्यक्तियों का 2 डोज का इन्द्राज कोविन सॉफ्टेवयर में किया जा चुका है।
सॉफ्टवेयर के लिए जिला नोडल अधिकारी योगेन्द्र पालीवाल ने बताया कि १८ जून तक टीकाकरण किए गए व्यक्तियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन हो चुका है। सॉफ्टवेयर में व्यक्ति खुद रजिस्टे्रशन कर टीकाकरण स्थल का चयन कर टीके लगवा चुके हैं। इसके अतिरिक्त टीकाकरण स्थल पर सीधे दस्तावेज का सत्यापन करा टीकाकरण किया जाता है। प्रथम डोज की तिथी के अनुसार साफ्टवेयर में द्वितीय डोज की तिथी में कितने दिन बाकि है वो संख्या प्रदर्शित होता है।
इसके अतिरिक्त टीकाकरण स्थल पर सीधा डाक्यूमेन्ट का सत्यापन करवा कर टीकाकरण किया जाता है। इससे समय की बचत होगी। प्रथम डोज की तिथी के अनुसार साफ्टवेयर में द्वितीय डोज की तिथी में कितने दिन बाकि है वो संख्या प्रदर्शित होता है।
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि कोविन साफ्टवेयर का संचालन आरसीएचओ कार्यालय में डीएनओ एवं उनकी सहयोगी द्वारा सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। कई बार तो देर रात तक जागकर इन लोगो ने कोविन सेशन क्रिएट किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो