script

तेजाजी चौक में 6 फीट के रावण का हुआ दहन

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 15, 2021 08:52:29 pm

Submitted by:

Suresh Jain

चारभुजा नाथ का निकाला बैवाण, शस्त्र पूजन के बाद किया प्रसाद वितरण

तेजाजी चौक में 6 फीट के रावण का हुआ दहन

तेजाजी चौक में 6 फीट के रावण का हुआ दहन

भीलवाड़ा।
शहर में तेजाजी चौक स्थित रपट के बालाजी स्थल पर शस्त्रपूजन के बाद शुक्रवार को रावण चौक में 6 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया। यह आयोजन नगर परिषद की ओर से न होकर विश्व हिन्दू परिषद व रपट के हनुमान मंदिर के कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम से पहले यहां पुलिस बल मौजूद रहा।
विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि बरसों से यहां रावण दहन की परंपरा चलती आई है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए रपट के हनुमान मंदिर पर महंत बलरामदास ने शस्त्र पूजन किया। गाजे-बाजे और शस्त्र के साथ ठाकुरजी का बेवाण रावण चौक पर लाया गया। यहां रावण के ६ फीट के पुतले का ठाकुरजी ने वध किया। इसके बाद आतिशबाजी के साथ रावण व मेघनाथ का दहन किया गया।
उधर नगर परिषद के राजस्व अधिकारी पारस जैन ने बताया कि जिला प्रशासन से स्वीकृति नहीं मिलने से शहर में रावण के पुतले का नहीं किया। राज्य सरकार ने आतिशबाजी पर भी रोक लगा रखी है।

ट्रेंडिंग वीडियो