scriptपहले चरण में 62.09 प्रतिशत मतदान | 62.09 percent voting in first phase in bhilwara | Patrika News

पहले चरण में 62.09 प्रतिशत मतदान

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 23, 2020 10:11:41 pm

Submitted by:

Suresh Jain

62.81 प्रतिशत वोटिंग जिला परिषद में63.07 फीसदी वोट पड़े पंचायत समिति में

62.09 percent voting in first phase in bhilwara

62.09 percent voting in first phase in bhilwara

सुरेश जैन
भीलवाड़ा।
बेकाबू होते कोरोना के खतरे के बीच जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के पहले चरण में सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मांडलगढ़, बिजौलियां, कोटड़ी व जहाजपुर में जिला परिषद के 13 वार्ड तथा पंचायत समिति के 80 में से 79 वार्डों के लिए मतदान हुआ। कुल ६२.०९ प्रतिशत मतदान हुआ। कोटड़ी के वार्ड १६ में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका।
सोमवार सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ। सर्दी की वजह से शुरू में गति धीमी रही। कुल 4 लाख 46 हजार 639 मतदाताओं में से २ लाख ७७ हजार ३१७ मतदाताओं ने वोट डाला। जिला परिषद के वार्ड नंबर 14, 16, 18, 20, 21, 22, 24, 25 में पूरा वार्ड तथा वार्ड 15, 17, 19, 23 व 26 में आंशिक वार्ड में मतदान हुआ। बिजौलियां पंचायत समिति में 17, मांडलगढ़ में 23 वार्ड, कोटड़ी में 19 में से 18 तथा जहाजपुर में 21 सदस्यों के लिए मतदान हुआ। कुल 628 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इसलिए मतदान प्रतिशत में अंतर
कोटड़ी पंस के वार्ड १६ से कांग्रेस प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने से कोटड़ी पंस में ६६.२८ प्रतिशत मतदान हुआ, लेकिन जिला परिषद के लिए मतदान से प्रतिशत ६८.०६ प्रतिशत रहा। इसी प्रकार मांडलगढ़ व बिजौलियां पंचायत समिति क्षेत्र के वार्ड नम्बर १९, जो जिला परिषद सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचन होने से मतदान प्रतिशत में अन्तर आया है।
इनकी प्रतिष्ठा दांव पर
इन चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, पूर्व विधायक शिवजीराम मीणा, पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़, मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व प्रधान कैलाश मीणा व गोपाल मालवीय आदि की प्रतिष्ठा दांव पर हैं। बिजौलियां क्षेत्र से पूर्व प्रधान कैलाश मीणा की पत्नी श्यामा मीणा जिला परिषद का चुनाव लड़ रही हैं। जहाजपुर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 4 से धीरज गुर्जर की मां पूर्व प्रधान सीतादेवी तथा धीरज की पत्नी हेमलता वार्ड 11 से भाग्य आजमा रही। भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की मां उगमादेवी वार्ड 11 से मैदान में है। हेमलता व उगमादेवी का मुकाबला है। पूर्व विधायक शिवजीराम मीणा की पुत्रवधू कविता मीणा वार्ड 22 से मैदान में हैं, तो पत्नी शांतिदेवी वार्ड 15 से प्रत्याशी हैं। वार्ड 17 से कांग्रेस के पूर्व विधायक कल्याण मल मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे। मांडलगढ़ में भाजपा विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल की भी प्रतिष्ठा दांव पर है।
………………..
पंचायत समितियों के लिए कहां-कितना मतदान
पंचायत समिति वार्ड मतदाता मतदान प्रतिशत
बिजौलियां 17 67991 ४४११४ ६४.८८
मांडलगढ़ 23 107282 ६४७४७ ६०.३५
कोटड़ी 1८ 1१९5९२ ८१३९४ ६८.०६
जहाजपुर 21 144850 ८७०६२ ६०.१०
कुल ७९ ४३९७१५ २७७३१७ ६३.०७
……..
जिला परिषद के लिए कहां-कितना मतदान
जिला परिषद बूथ मतदाता मतदान प्रतिशत
बिजौलियां ९६ ६५,३६४ ४२,२५१ ६४.६४
मांडलगढ़ १०४ ७४,१०३ ४४,८६५ ६०.५४
कोटड़ी १७४ १,२६,५१६ ८३,८५१ ६६.२८
जहाजपुर २०२ १,४४,८५० ८७,०६२ ६०.१०
कुल ५७६ ४,१०,८३३ २,५८,०२९ ६२.८१
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो