scriptतीन दिन में आए 6590 मरीज, 550 भर्ती | 6590 patients arrived in three days, 550 admitted in bhilwara | Patrika News

तीन दिन में आए 6590 मरीज, 550 भर्ती

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 17, 2019 09:05:10 pm

Submitted by:

Suresh Jain

एमजीएच: मौसम बदलने से बढ़े मरीज, गड़बड़ा व्यवस्था

6590 patients arrived in three days, 550 admitted in bhilwara

6590 patients arrived in three days, 550 admitted in bhilwara

भीलवाड़ा।
Mahatma Gandhi Hospital रात को सर्दी बढऩे से लोग जुकाम, खांसी व बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। महात्मा गांधी चिकित्सालय में इन दिनों रोजाना 1700 से २५०० मरीज आ रहे हैं। इनमें जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज अधिक हैं।
Mahatma Gandhi Hospital प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण गौड़ ने बताया कि अस्पताल के आउटडोर में तीन दिन से मरीज संख्या बढ़ गई है। इन दिनों वायरल के साथ जुकाम व खांसी के मरीज अधिक आ रहे हैं। इन तीन दिन में ६५९० मरीज आउटडोर में आए। इनमें लगभग ५५० रोगियों को भर्ती किया गया है। इससे मेल मेडिकल वार्ड में दबाब बढ़ रहा है। गुरुवार दोपहर तक १७ ०० से अधिक मरीजो की पर्ची बन गई थी। इससे आउटडोर काउंटर पर पर्ची के लिए लंबी कतार लगी रही। डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ा।
नहीं सुधरे हालात
अस्पताल में मेल व फिमेल मेडिकल वार्ड में ४६-४६ बेड हैं। दो दिन से ८०-८० मरीज भर्ती हो रहे। वार्ड में बेंच लगा रखी हैं। इसके बावजूद कई मरीजों को जमीन पर लेटकर उपचार लेना पड़ रहा है।
आउटडोर में आए मरीज
1५ अक्टूबर 2७१७
1६ अक्टूबर २१५८
१७ अक्टूबर १७१५

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो