scriptपटवारी परीक्षा में 66 फीसदी रही उपस्थिति | 66 percent attendance in patwari exam in bhilwara | Patrika News

पटवारी परीक्षा में 66 फीसदी रही उपस्थिति

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 24, 2021 10:42:21 pm

Submitted by:

Suresh Jain

शांतिपूर्ण रही परीक्षा

पटवारी परीक्षा में 66 फीसदी रही उपस्थिति

पटवारी परीक्षा में 66 फीसदी रही उपस्थिति

भीलवाड़ा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवार भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। रविवार को दो पारियों में 35 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षा में करीब 22608 अभ्यर्थी शामिल हुए। यह कुल का लगभग 66 प्रतिशत है।
जिला प्रशासन ने कड़े प्रबन्ध किए लेकिन कई युवक बनियान या बिना शर्ट के परीक्षा देने पहुंचे। हालांकि किसी भी केन्द्र पर ऐसे अभ्यर्थी को रोकने के समाचार नहीं मिले है। दोनो समय परीक्षा केन्द्रों के बाहर लम्बी कतारे देखने को मिली। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी ट्रेन से जाने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर भागते नजर आए। रोडवेज बस स्टैण्ड चौराहे पर सुबह शाम को जाम की स्थिति बनी रही।
नंगे बदन ही दी अभ्यर्थी ने परीक्षा
पटवारी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी ने परीक्षा संबंधी निर्देशों को पूरा नहीं पढ़ा और बिना शर्ट पहने की परीक्षा केन्द्र पहुंचा। अभ्यर्थी ने बिना शर्ट ही परीक्षा दी। इसी तरह एक अभ्यर्थी हाफ स्लीव का शर्ट नहीं होने से नंगे बदन था, तो कोई केवल बनियान पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर रहा था।
अभ्यर्थियों की पूरी जांच के बाद प्रवेश
भीलवाड़ा में 35 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम चरण में 11304 में से 7610 तथा दूसरे चरण में 11304 के मुकाबले 7315 अभ्यर्थियों ने पटवारी बनने की उम्मीद में परीक्षा दी। इन सभी को कड़ी जांच के बाद ही केन्द्र के अन्दर जाने की अनुमति दी गई।
——-
प्रथम पारी : कुल अभ्यर्थी – 11304
उपस्थित – 7610
अनुपस्थित – 3694
प्रतिशत – 67.32
———-
द्वितीय पारी : कुल अभ्यर्थी – 11304
उपस्थित – 7315
अनुपस्थित -3989
प्रतिशत – 64.71
—————
दोनों पारी में कुल अभ्यर्थी – 22608
उपस्थित – 14925
अनुपस्थित -7683
प्रतिशत – 66.00
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो