हवाला कारोबार का भंडाफोड़: 7.25 लाख नकद व 105 ग्राम सोना बरामद
https://www.patrika.com/rajasthan-news/

मंगरोप (भीलवाड़ा)।
मंगरोप थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान ट्रैवेल्स बस में हवाला कारोबार का भण्डाफोड़ किया। मौके से दो 'कैरियरÓ को गिरफ्तार कर 7लाख 25 हजार रुपए नकद तथा 105 ग्राम सोना बरामद किया। बस भीलवाड़ा से अहमदाबाद जा रही थी।
थानाधिकारी महावीरप्रसाद मीणा ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग पर मंडपिया चौकी के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आई ट्रैवेल्स बस को रुकवा कर जांच की। उसमें दो युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास नकदी व सोना बरामद किया।
उनको थाने लाया गया। पूछताछ में अपना नाम इगोला (पाली) निवासी मदनसिंह व राजू सिंह बताया। उन्होंने बताया कि वह हवाला कारोबार करते हैं। दोनों रोजाना सोना-चांदी व नकदी हवाला के जरिए अहमदाबाद ले जाते हैं। इस कारोबार का सरगना गुजरात का मुकेश भाई हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले भी हवाला कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस लाखों रुपए की नकदी व चांदी बरामद की थी। कोतवाली व अन्य थानों की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। उस समय भी आरोपी ट्रैवल्स बसों में धरे गए थे। गोलप्याऊ चौराहा स्थित एक हवाला करोबारी के यहां भी कार्रवाई की गई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज