भीलवाड़ा

7 किलो मिलावटी घनिया नष्ट कराया

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

भीलवाड़ाOct 29, 2020 / 10:41 pm

Suresh Jain

7 kg adulterated cube destroyed in bhilwara

सुरेश जैन
भीलवाड़ा।
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के चौथे दिन गुरुवार को शहर में आठ प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इनमें एक प्रतिष्ठान पर ७ किलो मिलावटी धनिया पाउडर मिला। सात अन्य प्रतिष्ठान से घी, घनिया, मिर्च पाउडर के सैम्पल लिए गए। चल प्रयोगशाला में मौके पर १४ खाद्य सामग्री की जांच की गई। इनमें धनिया पाउडर का रंग बदलने तथा प्रारम्भिक तौर पर मिलावट पाए जाने पर जांच टीम ने उसे नष्ट करवा दिया है।
उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल ने बताया कि जांच टीम ने छोटी पुलिया पर दो डेयरी, मिष्ठान भण्डार का निरीक्षण किया। बाजार नम्बर तीन घी की दुकान से सैम्पल लिया। बडला चौराहे की डेयरी से घी, छोटी पुलिया से फ्लोर मिल मिर्च के सैम्पल लिए। बाजार नम्बर तीन में श्रीनाथ किराणा भंडार पर धनिया पाउडर कलश ब्रांड का सैम्पल लेकर मौके पर जांच कराई तो मिलावटी मिला। व्यापारी ने बताया कि खुद धनिये की पैङ्क्षकग कराता है। दुकान पर 1-1 किलो के 7 पैकेट मिले, जिन्हें स्पॉट टेस्ट में फेल होने पर नष्ट करा दिया। सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, तहसीलदार दिनेश आचार्य, नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर, रसद प्रवर्तन अधिकारी अमरेन्द्र मिश्रा, बाट-माप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राणावत, डेयरी प्रतिनिधि रामस्वरूप पालीवाल साथ थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.