जिले में 15,092 लोगों को मिलेगा 75.46 करोड़ का ऋण
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
जिले में 15,092 लोगों को मिलेगा 75.46 करोड़ का ऋण
भीलवाड़ा।
इंदिरा गांधी शहरी क्रेेडिट कार्ड योजना से राज्य सरकार कोरोना काल में बेरोजगार हुए छोटे, वेंडर्स, थड़ी, ठेला व्यापारियों एवं असंगठित क्षेत्र में सेवा देने वाले लोगों को 50 हजार तक का ऋण उपलब्ध कराएगी। सरकार ने प्रदेश की निकायों को लक्ष्य दिया। जिले में 15,092 लोगों को 50 हजार के आधार पर लगभग 75 करोड़ 46 लाख रुपए तक का ऋण बिना ब्याज मिलेगा। इससे लॉकडाउन के कारण अनौपचारिक व्यापार पर दुष्प्रभाव को कम किया जाएगा। योजना 31 मार्च 2022 तक मान्य होगी।
इसके तहत ऋण ब्याज मुक्त होगा। ऋण के लिए गारंटी की आवश्यकता नहीं है। 31 मार्च 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। लाभार्थी को ऋण का पुनर्भुगतान 12 महीने में करना होगा।
अनुसूचित वाणिज्यिक, क्षेत्रीय ग्रामीण, लघु वित्त, सहकारी और गैर बैंकिंग वित्त कंपनी से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। लाभार्थियों की पहचान जिला स्तर पर शहरी संकाय की ओर से वेंडर को जारी प्रमाण पत्र के आधार पर की जाएगी।
इनको मिलेगा लाभ
हेयरड्रेसर, रिक्शावाला, कुम्हार, खाती मोची, मिस्त्री, दर्जी, धोबी, रंग पेंट करने वाले, नल बिजली की मरम्मत करने वाले आदि।
जिले का लक्ष्य आवंटित
भीलवाड़ा 11144
आसीन्द 515
गंगापुर 582
गुलाबपुरा 844
जहाजपुर 638
मांडलगढ़ 429
शाहपुरा 940
योग 15,092
Hindi News / Bhilwara / जिले में 15,092 लोगों को मिलेगा 75.46 करोड़ का ऋण