79 जने और निकले कोरोना संक्रमित
संख्या बढकर 1883 हो गई

भीलवाड़ा .
जिले में शनिवार 79 जने कोरोना संक्रमित निकले। इसके साथ ही इनकी संख्या बढकर 1883 हो गई है। इनमें से अब तक ८०७ मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। २६ मरीजों की मौत हो चुकी है।
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चाला ने बताया की शनिवार सुबह संक्रमित निकले रोगियों में गुलमण्डी, चंद्रशेखर आजादनगर, आरसीव्यास, भवानी नगर, पाश्र्वनाथ सोसाइटी, न्यू बापूनगर, सांगानेरी गेट, संगम स्कूल के पास, बसन्त विहार, सुजुकी एनक्लेव, नर्बदा विहार, विजयसिंह पथिकनगर, शास्त्रीनगर, सिंधुनगर, पटेलनगर, नागौरी मोहल्ला, आरके कॉलोनी, सिटी कोतवाली क्वाटर्र, गुलनगरी, जिले में नया गांव, मण्डपीया, छापडेल, गुलाबपुरा, सालरा, बिलियाकलां पंचवटी सामुदायिक भवन में तैनात पुलिसकर्मी, मयूर मिल गुलाबपुरा के सीनियर एज्युुकेटिव समेत २ कर्मचारी, शास्त्रीनगर निवासी एक महिला, सिंदरी का बालाजी सांगानेर का युवक, न्यू बापूनगर निवासी व रंजन फैट्री का कर्मचारी है वह झुंझुनू से आया। हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी युवक सॉफटवेयर इंजीनियर है। गुढ़ा मांडल निवासी युवक व महिला। गुलनगरी निवासी युवक बेकरी पर काम करता है। शास्त्रीनगर निवासी महिला व युवती, आजाद चौक पारोली भवन का युवक, माणिक्यनगर पार्क क्षेत्र निवासी, बड़ला चौराहा, नीलकंठ कॉलोनी निवासी युवक प्रोपर्टी डीलर, जवाहरनगर चर्च निवासी युवक एचडीएफसी बैंक में मार्केटिंग करता है। पटेलनगर निवासी युवक रानोली फे्रब्रिक्स में कार्यरत है। कांचीपुरम निवासी महिला, आरसी व्यास कॉलोनी निवासी युवक ज्वैलर्स व्यापारी है। संगम का कर्मचारी प्रतापगढ़ से आया, नितिन स्पीनर्स का कर्मचारी कानपुर से आया था। गुलमंडी निवासी युवक छात्र है। जवाहर निवासी महिला ने अहमदाबाद जाने से पहले जांच करवाई। न्यू पटेलनगर निवासी युवक, संजय कॉलोनी निवासी युवक की धानमंडी में ज्वैलर्स की दुकान है। जुनावास निवासी युवक संगम का कर्मचारी है। शास्त्रीनगर पूराना हाउसिंग बोर्ड निवासी वृद्ध की न्यू लॉथ मार्केट में कपड़े की दुकान है। शास्त्रीनगर निवासी किशोर, अबेडकर कॉलोनी निवासी अधेड़ एमजीएच में सहायक कर्मचारी है। आजादनगर निवासी शिक्षक है। आजादनगर निवासी युवक उड़ीसा से आया। भूपालगंज निवासी रेडीमेड गारमेंट व्यवसायी है। पुर का युवक, आमां की महिला व युवक, शाहपुरा की महिला व टीटोड़ी का युवक। तेजाजी चौक निवासी वृद्ध टीबी अस्पताल में भर्ती है। जहाजपुर की छात्रा शामिल है।
.............
बरसनी गांव में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित निकले
बरसनी. आमेसर पंचायत में एक साथ छ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से गांव हड़कम्प मच गया। कोरोना के एक ही परिवार से पांच जबकि एक अन्य परिवार से पॉजिटिव आया। ये लोग व्यवसाय कर्नाटक में करते है। लॉकडाउन के कारण गांव में ही रह रहे थे। परिवार के सदस्य चार दिन पहले ही अपने ससुराल और ननिहाल जाकर आए थे। पुन: कर्नाटक जाने के लिए जांच करवाई। इसमें से दो जने तो कर्नाटक निकल गए और एक अपने ननिहाल में ही था। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही ग्राम पंचायत प्रशासन सकते में आ गया। घरों को सील किया। कोरोना वॉरियर्स ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद सद्दीक, ग्राम पंचायत सहायक जितेंद्र पारीक, एएनएम समता शर्मा ने गांव को सेनेटाइजर किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज