scriptराज्यस्तरीय प्रतिभा समारोह में 80 प्रतिभाओं का सम्मान | 80 talent honored at state level talent ceremony in bhilwara | Patrika News

राज्यस्तरीय प्रतिभा समारोह में 80 प्रतिभाओं का सम्मान

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2020 08:02:54 pm

Submitted by:

Suresh Jain

अपना मित्र परिषद खटीक समाज के आयोजन में प्रदेश से आए प्रतिभागी

80 talent honored at state level talent ceremony in bhilwara

80 talent honored at state level talent ceremony in bhilwara

भीलवाड़ा।
Apna Mitra Parishad Khatik Samaj अपना मित्र परिषद खटीक समाज राष्ट्रीय मुख्यालय भीलवाड़ा की ओर से आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय एवं 5वां जिलास्तरीय समारोह में ८० प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समरोह रविवार को तिलकनगर स्थित एकलिंग गार्डन में आयोजित हुआ।
Apna Mitra Parishad Khatik Samaj परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में टॉप-10 वरियता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 46 प्रतिभाओं को एवं 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परिक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 34 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया। राज्य स्तरीय प्रथम, द्वितिय, तृतीय को क्रमश: 5100 सौ, 3500सौ व 2500 सौ रुपए एवं जिला स्तरीय प्रथम, द्वितिय, तृतीय को 2100 सौ, 1100 सौ व 500 रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया। समारोह में राजस्थान के 18 जिलो के अलावा गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए।
परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक अमृतलाल खोईवाल ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि राज्य वित्त निगम जयपुर के प्रबन्ध निदेशक आईएएस उर्मिला राजोरिया ने प्रतिभाओं को कड़ी मेहनत करके अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में आरजेएस मुकेश चांवला, यशवंत आमेरिया, आरएएस ज्ञानमल सामरिया, नन्दकिशोर राजोरा, आत्मा परियोजना के उपनिदेशक जीएल चांवला, वरिष्ठ मण्डलीय प्रबंधक पीडीखटीक, सीआई पारसमल खोईवाल, रोशनलाल सामरिया, बीएल डीडवानिया, बंशीलाल पटेल, जगदीशचन्द्र डीडवानिया, शिवलाल डीडवानिया, शैलेन्द्र डीडवानिया, पीडी.बेनिवाल, गणपत खींची, चांदकरण खोईवाल, बक्षुलाल चांवला, आर.डालाजीवाला, राधेश्याम चंदेल, सुरेश खोईवाल, केसरीमल डीडवानिया, तनसुख खोईवाल, रमेश खोईवाल, पूरण डीडवानिया आदि उपस्थित थे। संचालन राष्ट्रीय संरक्षक सत्यप्रकाश खोईवाल ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो