Aadhaar Card : जिनका नहीं बना है आधार कार्ड, 30 सितम्बर से पहले बनवा लें, क्योंकि 1 अक्टूबर से 5 साल की उपर आयु के नागरिकों का नहीं बनेगा आधार कार्ड

अब एक अक्टूबर से नया आधार कार्ड नहीं बनेगा। जिनके आधार कार्ड अब तक नहीं बने वह 30 सितम्बर तक बनवा सकते हैं.
सरकार ने नए आधार कार्ड बनाने का काम इसलिए रोका ताकि इसका गलत इस्तेमाल ना हो और ना ही गलत लाभ उठाया जा सके। देश के नागरिकों को तो आधार कार्ड मिल चुका है। घुसपैठियों को इसका फायदा मिलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि सेंटरों पर आधार कार्ड में अपडेशन का काम चलता रहेगा।
 

<p>Aadhaar Card : जिनका नहीं बना है आधार कार्ड, 30 सितम्बर से पहले बनवा लें, क्योंकि 1 अक्टूबर से 5 साल की उपर आयु के नागरिकों का नहीं बनेगा आधार कार्ड</p>
भीलवाड़ा.
5 साल से ऊपर की आयु के लोगों के अब 1 अक्टूबर से नया आधार कार्ड नहीं बनेगा। जिनके आधार कार्ड अब तक नहीं बने वह 30 सितम्बर तक बनवा सकते हैं। देश में अब तक 93 प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं।
सीएससी जिला प्रबंधक पंकज जैन ने बताया कि देश में करीब 134 करोड़ से भी अधिक आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं। सरकार का मानना है कि कुल जनसंख्या का 93 प्रतिशत आधार कार्ड बन चुके हैं। वयस्क नागरिक में किसी का आधार कार्ड बनना बाकी नहीं है। अब बची हुई संख्या केवल छोटे बच्चों की है। इसलिए 1 अक्टूबर से जिला स्तर आधार सेंटर पर 1 अक्टूबर से 5 साल से अधिक आयु वाले किसी भी आवेदक का आधार कार्ड नहीं बनेगा।
सरकार ने नए आधार कार्ड बनाने का काम इसलिए रोका ताकि इसका गलत इस्तेमाल ना हो और ना ही गलत लाभ उठाया जा सके। देश के नागरिकों को तो आधार कार्ड मिल चुका है। घुसपैठियों को इसका फायदा मिलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि इन सेंटरों पर आधार कार्ड में अपडेशन का काम चलता रहेगा।
READ MORE NEWS :

Kabaddi in Congress : राजनीति की कबड्डी में गहलोत माहिर खिलाड़ी, उन्हें कोई नहीं हरा सकता

Salute to Doctors : फ्लाइट में यात्री को आया हार्ट अटैक, तीन डॉक्टर्स ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवा बचाई यात्री की जान
Girl’s Fight for Toilet : स्कूल में टॉयलेट बनवाने के लिए सड़क पर उतरी छात्राएं, पांच घंटे रास्ता रोका

अब बच्चोंं ने बिना लाइसेंस वाहन चलाया तो उनके पेरेंट्स के नाम कटेगा चालान

Kanaram Mundiyar

चिकित्सा-शिक्षा, राजनीति, शहरी ढांचागत विकास व आमजन के मुद्दों पर खोजपूर्ण खबरों में खास रूचि। 24 साल से प्रिन्ट, डिजिटल व टीवी पत्रकारिता में समान रूप से सक्रिय। माणक अलंकरण, पंडित झाबरमल्ल स्मृति, वीर दुर्गादास राठौड़ पत्रकारिता पुरस्कार एवं दक्षिण एशियाई लाडली मीडिया अवार्ड से पुरस्कृत। ब्यावर, अजमेर, नागौर, जोधपुर, कोटा व भीलवाड़ा में काम किया। वर्तमान में जयपुर मुख्यालय में समाचार सम्पादक पद पर कार्यरत।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.