scriptशहीद अब्दुल हमीद ने 1965 में पाक सेना के छुड़ा दिए थे छक्के | Abdul Hamid celebrated martyrdom day in bhilwara | Patrika News

शहीद अब्दुल हमीद ने 1965 में पाक सेना के छुड़ा दिए थे छक्के

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 10, 2017 11:21:00 pm

Submitted by:

tej narayan

परवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया

Bhilwara, Bhilwara news, Abdul Hamid celebrated martyrdom day in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest news in hindi

भीलवाड़ा में शहीद अब्दुल हमीद सेवा संस्थान की ओर से आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी

भीलवाड़ा। 

देश के लिए शहीद होने वाले कभी नहीं भूलाए जा सकते है। परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद का बलिदान अब भी युवाओं के मन में राष्ट्रभक्ति के भाव जागृत करता है। शहीदों से प्रेरणा लेकर ही हम आगे बढ़ सकते है। ये विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने रविवार रात यहां शहीद अब्दुल हमीद सेवा संस्थान की ओर से आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कौमी एकता की एक मिसाल बनते है।
READ: 1962 के युद्ध को भूल गया चीन, जब हमारे सैनिको ने चटा दी धूल

उन्होंने हमीद की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि हौंसलों के बल पर शहीद अब्दुल हमीद ने वर्ष 1965 में पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए। विशिष्ट अतिथि मदरसा बोर्ड के सदस्य उस्मान भाई मंसूरी ने कहा कि हमीद की शहादत सेना व देश के युवाओं के लिए प्रेरणाा का स्रोत है। विशिष्ट अतिथि राजस्थान ओलमा काऊंसिल अध्यक्ष कारी गुलाम माईनुद्दीन ने कहा कि अब्दुल हमीद की शहादत युवाओं में एक नया जोश व नई क्रांति का संचार करने वाली है। सच्चे मन से देश के सभी शहीदों को याद कर लिया जाए तो यही शहीद अब्दुल हमीद के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
 READ: भूरा बाबा के मेले में उमड़े श्रद्धालु, दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक

भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

मंत्री अरुण चतुर्वेदी के भीलवाड़ा आगमन पर रविवार रात सर्किट हाउस में भाजपा जिला महामंत्री कल्पेश चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया। स्वागत करने वालों में भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी,जिलामंत्री राजेश जाट, भाजयुमो जिला महामंत्री शिव वैष्णव, जिला मंत्री अंकित बांगड़, सुरेन्द्र सिंह मोटरास, समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य रेखा परिहार सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।
 

कार्यक्रम में दिखा उत्साह

शहीद अब्दुल हमीद सेवा संस्थान की ओर से आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में युवाओं में उत्साह देखा गया। कार्यकर्ताओं ने शहीद अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। जिसने देश के लिए हंसते—हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो