
भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा प्रथम इकाई ने शुक्रवार दोपहर मांडलगढ़ रोड पर वन विभाग मांडलगढ़ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) पुष्पेन्द्र सिंह को सरकारी जीप में एक लाख 90 हजार रुपए की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा।
ब्यूरो महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम इकाई को सूचना मिली कि संदिग्ध आरोपी रेंजर सिंह ने खनन माफिया से मिलीभगत कर वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन को सरंक्षण देकर दलालों के मार्फत मोटी राशि रिश्वत के रूप में एकत्र की और भीलवाड़ा जा रहा है।
उप अधीक्षक पारसमल के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार दोपहर कोटा रोड पर कोटड़ी चौराहे के निकट पुलिया के नजदीक वांछित सरकारी वाहन कैम्पर गाड़ी को रोका। 1 लाख 90 हजार रुपए संदिग्ध राशि बरामद हुई।
मौके पर रेंजर से संदिग्ध राशि के बारे में पूछताछ की। उसने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। संदिग्ध राशि व जीप जब्त की। एसीबी की तरफ से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
Published on:
27 Dec 2024 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
