scriptAction of Bhilwara Medical Department | भीलवाड़ा में साढ़े तीन क्विंटल अवधि पार रसगुल्ले फिंकवाए | Patrika News

भीलवाड़ा में साढ़े तीन क्विंटल अवधि पार रसगुल्ले फिंकवाए

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 02, 2023 09:05:16 pm

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा के चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापे मारे

भीलवाड़ा में साढ़े तीन क्विंटल अवधि पार रसगुल्ले फिंकवाए
भीलवाड़ा में साढ़े तीन क्विंटल अवधि पार रसगुल्ले फिंकवाए

भीलवाड़ा के चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। इसमें साढ़े तीन क्विटंल अवधिपार रसगुल्ला व एक स्थान से 25 किलो खराब मावा मिला। इन दोनों को नष्ट करवाया।


सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि आटूण के कृष्णा रसगुल्ला भण्डार से अवधिपार 3520 किलो रसगुल्ला, केसरबाटी व छैना पाया गया। जांच के लिए नमूने लिए। खटवाडा क्षेत्र के चारभुजा फूड केे कोल्ड स्टोरेज के बाहर लगभग 25 किलो दूषित मावा मिला जिसे मौके पर नष्ट कराया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.