पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आदर्श हत्याकांड में हुसैन कॉलोनी के मसूद खान उर्फ अदनान उर्फ इलू पठान को गिरफ्तार किया है। हुसैन कॉलोनी के ही मोहम्मद साहिल को पहले ही पकड़ चुके हैं। एएसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि हत्या की एफआईआर में चार को नामजद किया था जबकि छह-सात अन्य लोग बताए थे। चार नामजद में एक गिरफ्तार हुआ जबकि एक को निरूद्ध किया। छह-सात अन्य में से भी एक को गिरफ्तार किया व एक निरूद्ध हुआ है। पुलिस ने चाकू व फैट बरामद किया है। रिमाण्ड पर चल रहा साहिल व दोनों बाल अपचारी दोस्त हैं।
एसपी सिधू ने बताया कि आदर्श आरोपियों के घर से 700-800 मीटर दूर रहता था। आसपास रहने से मृतक के छोटे भाई मयंक की दोस्ती नाबालिग एक आरोपी और अदनान से थी। इसके चलते मयंक का छोटा भाई हनी भी इनको जानता था।
मोहल्ले व गली में घूमने को लेकर दोनों पक्षों में करीब दो माह से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई थी। एक-दूसरे पर छींटाकशी करते थे। चार-पांच दिन पहले आरोपी नाबालिग का हनी से विवाद हुआ। इसकी जानकारी हनी ने भाई आदर्श को दी।
10 मई की दोपहर में आदर्श और हनी घटनास्थल से कुछ दूर चाय की होटल पर पहुंचे। वहां पहले से एक नाबालिग मौजूद था। आदर्श और नाबालिग के बीच बाेलचाल और हाथापाई हुई। चाय दुकान संचालक ने समझाइश कर दोनों को घर भेज दिया। उसके बाद नाबालिग ने आदर्श को सबक सिखाने की ठान ली। रात में नाबालिग और साथी आदर्श को मिले और एक नाबालिग ने चाकू से वार कर हत्या दी। वहां से लिफ्ट लेकर भाग गए। आगे अदनान बाइक पर बैठाकर ले गया।