scriptमहिलाओं के साथ अत्याचार हो तो खुलकर विरोध करें | Additional Superintendent of Police Anukriti Ujjainia | Patrika News

महिलाओं के साथ अत्याचार हो तो खुलकर विरोध करें

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 23, 2019 08:19:26 pm

Submitted by:

rajesh jain

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने ली महिला सीएलजी सदस्यों की बैठक

महिलाओं के साथ अत्याचार हो तो खुलकर विरोध करें

महिलाओं के साथ अत्याचार हो तो खुलकर विरोध करें

जहाजपुर (भीलवाड़ा)।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं महिलाओं में कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया Anukriti ujjainia ने महिला सीएलजी clg सदस्यों की बैठक ली।
बैठक में अनुकृति उज्जैनिया Anukriti ujjainiya ने कहा कि समाज में महिलाओं के साथ अत्याचार होते हैं तो आप खुलकर विरोध करें। महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं। बालिका शिक्षा Girl education पर जोर देने, ट्रैफिक नियमों Traffic rules के बारे में अपने घरवालों को और पड़ोसियों को जानकारी दें कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट Helmet का प्रयोग करें।
फालतू अफवाहों पर ध्यान ना दें। हर हाल में सौहार्द बनाए रखें। पुलिस को सहयोग करें। बैठक में जहाजपुर jahajpur थाना अधिकारी नरेन्द्र कुमार Police Officer Narendra Kumar, कान्स्टेबल मनीषा चौधरी, महिला सीएलजी सदस्य प्रमोद देवी शर्मा, ममता पंचोली, हेमा सोनी, अफसाना, विमला सोनी, मनीषा पंचोली, सुशीला जैन, हसीना, सलमा, लाली सहित महिला सीएलजी सदस्य CLG member मौजूद थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो