scriptअग्रवाल समाज जरूरतमंदों को दोनो समय करवा रहा भोजन | Agarwal society is providing food to the needy both the times | Patrika News

अग्रवाल समाज जरूरतमंदों को दोनो समय करवा रहा भोजन

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 06, 2020 09:15:21 am

Submitted by:

Suresh Jain

अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट

Agarwal society is providing food to the needy both the times in bhilwara

Agarwal society is providing food to the needy both the times in bhilwara

भीलवाड़ा .

अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदो के लिए दोनों समय भोजन पैकेट निर्माण व वितरण किया जा रहा है। पिछले 7 दिनों ६ से ७ हजार भोजन के पैकेट बनाए जा रहे है। भोजन के पैकेट अजमेर रोड, मलोला रोड, पालड़ी, पांसल चौराहा, लेबर कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर, पंचवटी, हलेड रोड, हरिजन बस्ती, दादाबाड़ी, सांगानेर गांव, मंडपिया तक पुलिस प्रशासन की निगरानी से अग्रवाल नवयुवक मंडल के सदस्यों की ओर से वितरित किए जा रहे है।
अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट के महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल उत्सव भवन में सुबह शाम भोजन निर्माण व पैकिंग का कार्य अग्रवाल परिवारों की ओर से किया जा रहा है। भोजन पैकेट की बढ़ती जरूरत को देखते रोटी बनाने के लिए ऑटोमैटिक मशीन की व्यवस्था भी की गई है।
………….
कोरोना महामारी विनाश के लिए शतचण्डी महायज्ञ
भीलवाड़ा . हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में कोरोना महामारी विनाश के निमित्त हो रहे 21 दिवसीय अनुष्ठान के तहत रविवार को शतचण्डी महायज्ञ हुआ। आचार्य सत्यनारायण शर्मा, उदयलाल शर्मा, मदनलाल शास्त्री, प्रदीप शास्त्री, दीपक शास्त्री की ओर से नित्य हवन पूजा गौरी गणेश मण्डल पूजा की गई। महामृत्युजंय जाप, दूर्गा पाठ विधि विधान से किए गए। शतचण्डी महायज्ञ में हंसराम उदासीन, संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविन्द राम ने आहूतियां दी। हंसराम उदासीन ने कहा कि जब भी कोई आपदा आती है तो धरती और धर्म अपना संतुलन स्वयं बनाते है। अनुष्ठान के दौरान रविवार को द्वादशी को प्रथम शतचण्डी महायज्ञ हुआ है। अब दूसरा शतचण्डी महायज्ञ अनुष्ठान सम्पूर्ण होने पर 15 अप्रेल को होगा। आश्रम में रात्रि नौ बजे स्वास्तिक आकार में नौ दीपक सरसों के तेल के, प्रत्येक में पांच-पांच चावल के दाने, एक-एक केसर पत्ती डाल कर प्रज्ज्वलित किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो