scriptAgniveer Rally Bharti 2022 : अग्निवीरों की भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के लिए कोटा में होगी भर्ती | Agniveers will be recruited in Kota for Bhilwara and Chittorgarh | Patrika News

Agniveer Rally Bharti 2022 : अग्निवीरों की भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के लिए कोटा में होगी भर्ती

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 17, 2022 08:02:28 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

Agniveer Rally Bharti 2022 : सेना भर्ती कार्यालय कोटा की ओर से 1 से 14 नवम्बर तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती की जाएगी

Agniveer Rally Bharti 2022  : अग्निवीरों की भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के लिए कोटा में होगी भर्ती

Agniveer Rally Bharti 2022 : अग्निवीरों की भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के लिए कोटा में होगी भर्ती

कानाराम मुण्डियार

भीलवाड़ा.

कोटा में आगामी नवम्बर माह में अग्निवीर सेना भर्ती होगी। इसकी तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बुधवार को कोटा कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को अग्निवीर सेना भर्ती के समय सेना भर्ती कार्यालय के साथ समन्वय रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेना भर्ती में आने वाले युवाओं के आवागमन, ठहराव, पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए नगर निगम, नगर विकास न्यास, रोड़वेज एवं परिवहन विभाग को समय पर तैयारियां करने के निर्देश दिए।
उन्होंने भर्ती स्थल पर ई-मित्र सेंटर, चल शौचालय, बैरीकेडिंग और रोशनी की व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती स्थल पर चिकित्सा विभाग दो रोगी वाहन चिकित्सा दल के साथ मौके पर तैनात करेंगे। सेना भर्ती कार्यालय कोटा की ओर से 1 से 14 नवम्बर तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती की जाएगी। जिसका ऑनलाईन पंजीयन कार्य वर्तमान में चल रहा है।
सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल जोयफ के जोसफ ने बताया कि 1 से 14 नवम्बर को प्रस्तावित भर्ती में विभिन्न जिलोवार कार्यक्रम तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अजमेर, बारां, बून्दी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसंमद, सवाई माधोपुर, टोंक एवं उदयपुर जिलों के युवा भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, र्क्लक, स्टोन कीपर, तकनीकी, अग्निवीर परेड्समैन-10वीं पास एवं अग्निवीर परेड्समैन-8वीं पास के पदों पर भर्ती की जाएगी।

Agniveer Rally Bharti 2022 : अग्निवीरों की भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के लिए कोटा में होगी भर्ती
Agniveer Rally Bharti 2022 : अग्निवीरों की भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के लिए कोटा में होगी भर्ती
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो