script

आसीन्द में बांटा 11.49 करोड़ का कृषि ऋण

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 16, 2019 09:07:19 pm

Submitted by:

Suresh Jain

बैंक ऑफ बडौदा ने विश्व खाद्य दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया

Agricultural loan of 11.49 crores distributed in Asind in bhilwara

Agricultural loan of 11.49 crores distributed in Asind in bhilwara

भीलवाड़ा।
Bank of Baroda बैंक ऑफ बडौदा ने विश्व खाद्य दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया। किसान पखवाड़ा सप्ताह में विभिन्न शाखाओं ने ग्रामीण चौपाल, किसान मेला, पशु हेल्थ एवं मृदा परीक्षण शिविर लगाए। इसमें बीकेसीसी, गोल्ड लोन, डेयरी ऋण, ट्रैक्टर ऋण, सहित विभिन्न कई तरह के ऋण बांटे। भीलवाड़ा के आसीन्द, मंगलवाड़ तथा प्रतापगढ में शिविर लगाए २०.४९ करोड़ के ऋण बांटे।
Bank of Baroda बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र की 55 ग्रामीण, 22 अद्र्ध शहरी एवं 14 शहरी शाखाओं के माध्यम से ऋण वितरण किया गया। 729 खातों में 20.49 करोड़ के ऋण स्वीकृत कर मौके पर 591 खातों में 11.49 करोड़ का ऋण वितरित किए। आसीन्द में 294 खातों में 7.04 करोड़ के ऋण स्वीकृत कर 270 खातों में 4.60 करोड़ का ऋण वितरित किया। शिविर में भगवानपुरा, आसींद, शंभूगढ़, दौलतगढ़, करेड़ा व भीम शाखाओं के शाखा प्रमुख शामिल थे। कार्यक्रम में सभी शाखाओं के प्रबन्धक व ग्राहक भी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो