scriptअक्षय तृतीया पर सर्राफा व्यवसायियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद | Akshaya Tritiya In bhilwara | Patrika News

अक्षय तृतीया पर सर्राफा व्यवसायियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 18, 2018 12:44:34 am

Submitted by:

tej narayan

सोने की कीमतें उच्चतम स्तर पर होने के बावजूद अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छे कारोबार की उम्मीद

Bhilwara, bhilwara news, Akshaya Tritiya In bhilwara, ban child marrige in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सोने की कीमतें उच्चतम स्तर पर होने के बावजूद शादियों के मौसम के चलते उन्हें अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

भीलवाड़ा।

अक्षय तृतीया का मौका और शादियों की सीजन, ऐसे में सर्राफा व्यवसायी ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते। यही कारण है कि अक्षय तृतीया को लेकर आजाद चौक व सर्राफा बाजार के व्यवसायियों ने मंगलवार को ही तैयारी पूरी कर ली। आभूषण व्यापारी मनीष बहेडि़या ने बताया कि सोने की कीमतें उच्चतम स्तर पर होने के बावजूद शादियों के मौसम के चलते उन्हें अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
READ: जज्बे को सलाम: किशोरी ने दिखाई हिम्मत, बाल विवाह की तैयारी कर रहे माता-पिता को करवाया पाबंद

यही वजह है कि उन्होंने नए उत्पाद लांच करने, ऑफर देने व ऑफर के प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी है। साथ ही अक्षय तृतीया के मौके पर दुकानों की सजावट पर भी खास ध्यान दिया गया है। तेज धूप व गर्मी की वजह से वैसे तो मंगलवार दोपहर को दुकानों पर ज्यादा लोग नजर नहीं आए, पर शाम होते-होते ग्राहकों की भीड़ बढऩे लगी।
READ: अंधविश्वास का एक और नमूना: मृत व्यक्ति की आत्मा की मुक्ति के लिए अस्पताल में तंत्र साधना

बाल विवाह रोकने की दी जिम्मेदारी

अक्षय तृतीया का अबूझ सावा बुधवार को है। ऐसे में इस सावे पर कोई बाल विवाह न हो, इसके लिए प्रशासन भी चाक चौबंद है। पुलिस व प्रशासन ने क्षेत्र में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाल विवाह रोकने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अक्षय तृतीया पर गांवों में नाबालिगों के विवाह का अंदेशा बना रहता है।
READ: हरिद्वार-उदयपुर एक्सप्रेस के आगे आत्‍महत्‍या के लिए आई पत्नी को बचाने मासूम को गोद में लेकर दौड़ता पति, लोको पायलट ने लगाए ब्रेक

इसे रोकने के लिए प्रशासन ने गत दिनों से ही तैयारी कर रखी है। सभी पटवारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, सेवकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए है कि वे शादी समारोह पर नजर रखें। पुलिस ने सभी बीट कांस्टेबलों को इसके लिए पाबंद किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो