भीलवाड़ा

अमृतं जलम् अभियान: कुछ ही देर में श्रम की बूंदों से निखर उठे प्राकृतिक जलस्रोत

राजस्थान पत्रिका के ‘अमृतं जलम् अभियान’ के द्वितीय चरण में रविवार को हरणी महादेव स्थित तालाब पर जनसभागिता से श्रमदान किया गया।

भीलवाड़ाMay 26, 2019 / 03:17 pm

tej narayan

Amritam jalm campaign in bhilwara

भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका के ‘अमृतं जलम् अभियान’ के द्वितीय चरण में रविवार को हरणी महादेव स्थित तालाब पर जनसभागिता से श्रमदान किया गया। सुबह सात बजे से विभिन्न संगठनों के साथ जनप्रतिनिधि ने भी तालाब की सफाई की। अभियान में नगर परिषद, नगर विकास न्यास आदि का सहयोग रहा। इसके साथ ही आस-पास गांव के लोगों ने भी पसीना बहाया।
यहां भी हुआ श्रमदान

– आसींद में सवाईभोज मंदिर प्रेम सागर तालाब पर रविवार सुबह आठ बजे से श्रमदान किया गया

– कोटड़ी में चारभुजा मंदिर के पास जलाशय में शिव मंदिर के चारों ओर व घाट पर सफाई की गई
– बरूंदनी में सुबह सात बजे मनोधर की बावड़ी की सफाई की गई।
– फूलिया कलां में वीर तेजाजी स्थल स्थित पिछोला तालाब में सुबह 10 बजे से खुदाई कर श्रमदान किया।
– शक्करगढ़ में रविवार को नृसिंहद्वारा बावड़ी में सुबह 7 बजे श्रमदान किया।
—बीगोद क्षेत्र के त्रिवेणी संगम पर श्रमदान किया गया।
—हमीरगढ़ में गणगोर घाट, काछोला में प्रतापसागर, शक्करगढ़ में पुरानी नरसिंह बावड़ी, पुरानी अरवड़ में मंडी वाला तालाब, जहाजपुर बस स्टैंड की बावड़ी, मांडलगढ़ में प्राचीन मेला का बावड़ी, करेड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चावंडिया में कोठारी नदी के पुलिया पर स्थित जलदाय विभाग की बावड़ी, गेंदलिया स्थित बावड़ी, शाहपुरा अमृतम जलम अभियान के तहत तहनाल गांव के बड़े तालाब में श्रमदान किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.