scriptपाश्र्वनाथ के जयकारों से गूंजी अरावली की वादियां | Aravali plains resonated with the cheers of Parshvanath | Patrika News

पाश्र्वनाथ के जयकारों से गूंजी अरावली की वादियां

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 22, 2021 09:04:45 am

Submitted by:

Suresh Jain

भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह

पाश्र्वनाथ के जयकारों से गूंजी अरावली की वादियां

पाश्र्वनाथ के जयकारों से गूंजी अरावली की वादियां

भीलवाड़ा।
जिले के काछोला क्षेत्र स्थित चवलेश्वर दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र देशनोक के यहां भव्य मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। सुबह चवलेश्वर पाश्र्वनाथ तल से भूमि पूजन स्थल तक भगवान पाश्र्वनाथ के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा के दौरान ‘चवलेश्वर प्यारा लागो, पारस प्यारा लागोÓ, ‘थारी बाकड़ली जाडिय़ा में गेलो भूलियां म्हारा पारस जीÓ जैसे सरीखे भजनों पर श्रावक-श्राविकाओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया। आरके मार्बल्स के निदेशक अशोक पाटनी एवं परिजनों ने भूमि पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। मुनि सुधा सागर के सानिध्य में पाश्र्वनाथ भगवान के जयकारों के साथ शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक गोपीचंद मीणा, कांग्रेस नेता विवेक धाकड़ ने चवलेश्वर पाश्र्वनाथ भूमि पूजन शिलान्यास समारोह में शिरकत कर मुनि सुधा सागर से आशीर्वाद लिया।
धर्म करने के कई गुना लौटता है धन
मुनि सुधासागर ने कहा है कि धर्म करने से धन कहीं गुना होकर वापस लौटता है। लोगों को अपने धर्म के प्रति निश्चल भाव से लगे रहना चाहिए। मंदिर निर्माण कमेटी के प्रकाश कासलीवाल ने बताया कोरोना गाइडलाइन के अनुसार भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। शाम को जिज्ञासा समाधान शिविर आयोजित हुआ जिसमें मौजूदा लोगों ने सुधा सागर महाराज से प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम में शक्करगढ़ थाना अधिकारी रामस्वरूप लांबा सहित पुलिस एव प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।
हेलीकॉप्टर को देखने उमड़ी भीड़
आरके मार्बल के अशोक पाटनी एवं अन्य अतिथि हेलीकॉप्टर से चवलेश्वर पाश्र्वनाथ पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग हेलीकॉप्टर देखने पहुंच।े जो कोरोना गाइडलाइन भूल बैठे।

ट्रेंडिंग वीडियो