scriptरैली से फैलाई सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता | Awareness of road safety spread through rally | Patrika News

रैली से फैलाई सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 16, 2019 11:43:58 am

Submitted by:

Akash Mathur

यातायात पुलिस, परिवहन एवं शिक्षा विभाग तथा अन्य हितधारकों एवं मीडिया पार्टनरों के संयुक्त तत्वावधान में विशेष सघन सडक सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को सड़क सुरक्षा जन जागरुकता रैली निकाली गई।

Awareness of road safety spread through rally

Awareness of road safety spread through rally

भीलवाड़ा. यातायात पुलिस, परिवहन एवं शिक्षा विभाग तथा अन्य हितधारकों एवं मीडिया पार्टनरों के संयुक्त तत्वावधान में विशेष सघन सडक सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को सड़क सुरक्षा जन जागरुकता रैली निकाली गई।


जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने मुखर्जी पार्क के बाहर से रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली गोल प्याऊ , बालाजी मार्केट से सूचना केन्द्र होते कंट्रोल रूम पर समाप्त हुई। पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर ने छात्रों व उपस्थित हितधारकों व सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा शपथ दिलाई। दस से अधिक विद्यालयों के 2100 छात्र-छात्राओं ने शपथ में भाग लिया। रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियों पर सड़क सुरक्षा के नारे लिखे थे। रैली में कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी भाग लिया। २३ अक्टूबर को समापन तथा पारितोषित वितरण समारोह राजीव गांधी ऑडिटोरियम में होगा। इससे पहले सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीरसिंह, रामेश्वर लाल समेत थानाप्रभारी मौजूद थे।
रोड सेफ्टी मोबाइल वैन ने भी दी जानकारी
राजस्थान सडक सुरक्षा सोसाइटी की रोड सेफ्टी मोबाइल वैन ने भी बापूनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय व विभिन्न चौराहों पर ऑडियो-वीडियो के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। बड़ला चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड चौराहा, कंट्रोल रूम, पांसल चौराहा, सूचना केन्द्र पर यातायात पुलिस बुधवार को छात्र-छात्राओं के माध्यम से सडक उपयोगकर्ताओं से शपथ पत्र भरवाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो