scriptबाबा शेवाराम का 104वां प्राकट्य उत्सव मनाया | Baba Shevaram celebrated 104th natural festival in bhilwara | Patrika News

बाबा शेवाराम का 104वां प्राकट्य उत्सव मनाया

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 31, 2020 10:28:49 pm

Submitted by:

Suresh Jain

हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर

Baba Shevaram celebrated 104th natural festival in bhilwara

Baba Shevaram celebrated 104th natural festival in bhilwara

भीलवाड़ा।
हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में सतगुरु बाबा शेवाराम साहब का 104वां प्राकट्य उत्सव मनाया गया। पुरुषोत्तम मास से प्रारंभ हुए 45 दिवसीय आध्यात्मिक एवं धार्मिक अनुष्ठान संपूर्ण होकर पूर्णाहुति हुई। ब्राह्मणों ने मंत्रोचार के साथ हंसराम उदासीन के सानिध्य में ध्वजारोहण किया। सतगुरु की समाधि पर ध्यान मौन एकाग्र पूजन हुआ। ताराचंद, हेमंत रामरख्यानी रतलाम, दुबई, खटवानी परिवार अमरीका सहित बड़ौदा, सूरत, अजमेर, कोटा, वाराणसी, कोडीनार, अहमदाबाद, मुंबई व अन्य शहरों के श्रद्धालु आश्रम के ट्रस्टी आदि ने कथा के दौरान पूजा अर्चना की। दो दिवसीय रामायण अखंड पाठ संपूर्ण होने पर भोग लगाया गया। बाबा शेवाराम साहब के प्राकट्य उत्सव पर भोग लगाया गया।
हंसराम उदासीन ने भजन बाबा हरिराम बाबा शेवा राम बाबा गंगाराम तुहिंजा बचड़ा आहियूं तुहिंजे चरणन में सिर था निवायूं प्रस्तुत करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं, पद्धतियों, पूजन पाठ का पालन जो विभिन्न आश्रमों में होता है, उनको गृहस्थों को अपनाना चाहिए। व्यासपीठ के सम्मान में भजन हरि की कथा सुनाने वाले तुमको लाखों प्रणाम संगीतमय प्रस्तुति दी गई। व्यासपीठ की विदाई पूजन अर्चन कर सम्मान किया। संत मयाराम, गोविंदराम, राजाराम एवं अन्य उपस्थित थे। स्वामी योगेश्वरानंद ने महादुर्गा लीला कथा का वाचन किया। सायंकाल में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया।
…………..
पूर्व संध्या पर दीपदान
भीलवाड़ा . सिंधु नगर स्थित संत कंवर राम सर्कल पर संतकवर राम की पुण्यतिथि पर पुष्पाजंलि कर दीप प्रज्ज्वलित किए। राजेश मखीजा ने बताया संतकंवर राम की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सिन्धी समाज की ओर से दीपदान किया गया। भारतीय सिन्धु सभा नगर व सर्व सिन्धी समाज महासभा, सिन्धु सेना के संयुक्त तत्वावधान में सिन्धु नगर स्थित संत कंवर राम सर्कल पर सिन्धी समाज के लोगों ने दीपदान किया। जितेन्द्र रंगलानी, हरीश मानवानी, जितेन्द्र मोटवानी, किशोर लखवानी, विरूमल पूरसानी आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो