scriptमार्च माह 1१ दिन बन्द रहेंगे बैंक | Banks will remain closed for 11 days in March in bhilwara | Patrika News

मार्च माह 1१ दिन बन्द रहेंगे बैंक

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 28, 2020 11:21:03 am

Submitted by:

Suresh Jain

11 से 13 तक रहेगी हड़ताल

Chhattisgarh Government closed

Lockdown in CG: लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, सरकार का नया आदेश जारी

भीलवाड़ा।
Strike in banks पिछले महीने 31 जनवरी से 1 फरवरी तक ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में देशभर की सभी राष्ट्रीयकृत बैंकें बंद रहीं। दो दिन की हड़ताल और रविवार की छुट्टी के कारण तीन दिन तक खाताधारकों को परेशानी हुई। अब मार्च में होली व शीतला अष्टमी के त्यौहारों पर ग्राहकों की परेशानी और बढऩे वाली है। Strike in banks यदि सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो मार्च में 1१ दिन तक बैंक बंद रहेंगे। ऑल इंडिया एम्पलाइज यूनियन की ओर से पुरानी मांगों को लेकर तीन चरणों में हड़ताल का ऐलान किया है। पहले चरण की हड़ताल सफल होने के बाद 11 से 13 मार्च तक दूसरे चरण की हड़ताल करेंगे।
इसके बाद 1 अप्रेल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई है। यूनियन ने वेतन में बढ़ोतरी, नई पेंशन पॉलिसी को स्क्रेप करके पुरानी पेंशन पॉलिसी को अमल में लाने, काम के समय को कम करने और काम के अनुसार वेतन समेत 11 मांगें सरकार के समक्ष रखी है। अभी तक सरकार की ओर से चर्चा करने या समाधान के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है। आगामी 11 से 13 मार्च तक दूसरे चरण की हड़ताल शुरू होगी। मार्च महीने में 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को पांच रविवार हैं। 10 मार्च को होली है। 11 से 13 मार्च तक हड़ताल है। 14 और 28 मार्च को दूसरा शनिवार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा। हड़ताल वाले हफ्ते में केवल एक दिन यानी 9 मार्च को बैंक चालू रहेंगे। इसे लेकर बैंक कर्मचारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। वही खाताधारक व टेक्सटाइल व्यापारी भी हड़ताल व बैंक बन्द को देखते हुए अभी से अपनी योजना बनाना शुरू कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो