भीलवाड़ा

सजने लगे बाजार, नेताजी मार्केट में लगी बल्लियां

पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज धनतेरस 25 अक्टूबर से होगा

भीलवाड़ाOct 18, 2019 / 09:04 pm

Suresh Jain

Bats started in the market, Netaji market in bhilwara

भीलवाड़ा।
Deepavali Decoration 2019 शहर में दीपावली सीजन को लेकर सुभाष मार्केट व बालाजी मार्केट समेत अन्य बाजार सजने लगे हैं। व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ ही ग्राहकों को रिझाने के लिए कई ऑफर दे रहे हैं। व्यापारियों की मानें तो इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद है। पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज धनतेरस २५ अक्टूबर से होगा।
Deepavali Decoration 2019 गोलप्याऊ चौराहा के पास बालाजी मार्केट, नेताजी सुभाष मार्केट, सदर बाजार, चांदनी चौक, कमाल का कुआं, बाजार नम्बर तीन, सूचना केन्द्र सहित अन्य बाजार सजने लगे हैं। शोरूम संचालक अपने स्तर पर विद्युत सजावट करने में जुट गए हैं। इसके अलावा बैंक, सूचना केन्द्र सहित बड़े-बड़े भवन पर भी विद्युत सजावट की जा रही है। इसके अलावा ज्वैलर्स, रेडीमेड गारमेट, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटमों, मोबाइल गैलेरियां एवं अन्य दुकानें सज चुकी है। साथ ही फुटवियर, किराणा व्यवसायी, क्रोकरी आइटमों की दुकानों के संचालक भी ग्राहकों के कई प्रकार की स्कीमें लेकर आए हैं। व्यापारी अपने-अपने तरीके से ग्राहकों की लुभाने की कवायद में जुट गए हैं। इसके लिए कई ईएमआई तो कई लकी ड्रॉ एवं अतिरिक्त डिस्काउंट का सहारा ले रहे हैं।
शहर में किराणे, कपड़े, रेडीमेड गारमेट एवं ज्वैलर्स समेत कई दुकानें हैं। इस बार बारिश अच्छी होने से रबी की फसल अच्छी होगी। हालांकि खरीफ की फसल में नुकसान हुआ है, लेकिन आने वाला समय अच्छा है। अगले सप्ताह से बाजार पूरी तरह से बूम पर होगा।
मोबाइल व्यवसायी भंवर सिंह ने बताया कि आम लोग पहले तो अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं। उसके बाद मोबाइल खरीदते हैं। करवा चौथ पर मोबाइल बाजार अच्छा चला। धनतेरस से ही बाजार में तेजी आ जाएगा।

Home / Bhilwara / सजने लगे बाजार, नेताजी मार्केट में लगी बल्लियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.