भीलवाड़ा

बंगाली युवक बन बैठा डॉक्टर

बंगाली युवक बन बैठा डॉक्टरछह साल से कर रहा था कमाई

भीलवाड़ाJan 02, 2020 / 11:43 am

Suresh Jain

Bengali youth became a doctor in bhilwara

भीलवाड़ा।
Medical and Health Department चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को बंगाली चिकित्सक को उपचार करते पकड़ा। उसके क्लिनिक से ४० से अधिक तरह की दवा जब्त की गई। झोलाछाप चिकित्सक को प्रतापनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार बंगाल निवासी सुजेन सेन महज दसवीं पास है और हर मर्ज का उपचार कर रहा था। वह गांधीनगर में छह-सात वर्ष से क्लिनिक चला रहा था।
Medical and Health Department अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि विभाग की टीम को देख मरीजों को उपचार करता सेन घबरा गया। डॉ. राजेन्द्र मूंदड़ा, व ड्रग इंसपेक्टर विष्णु शर्मा ने उससे पूछताछ की तो वह बगले झांकने लगा। उसके चिकित्सकीय डिग्री व अन्य प्रमाण पत्र भी नहीं थे।
मिला दवाइयों का ढेर
क्लिनिक में दवाइयों का ढेर मिला। गर्भनिरोधक के रूप में काम में आने वाले इंजेक्शन भी थे। विशेष स्थिति में विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ही इनका उपयोग किया जा सकता है। इस्तेमाल की हुई सिरिंज, ड्रिप की खाली बोतलें व घाव की सफाई के बाद रूई भी खुले में पड़ी मिली।

Home / Bhilwara / बंगाली युवक बन बैठा डॉक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.