भीलवाड़ा: शहर की सरकार चुनेगे 3 लाख 67 हजार 840 मतदाता
जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के पहले दिन कुल आठ प्रत्याशियों ने नौ नामांकन पत्र दाखिल किए। वही जिले में २३५ पार्षद पदों का चुनाव तीन लाख ६७ हजार ८४० मतदाता करेंगे। Bhilwara: City government will elect 3 lakh 67 thousand 840 voters

भीलवाड़ा। जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के पहले दिन कुल आठ प्रत्याशियों ने नौ नामांकन पत्र दाखिल किए। वही जिले में २३५ पार्षद पदों का चुनाव तीन लाख 67 हजार 840 मतदाता करेंगे।
नगर परिषद भीलवाड़ा में पहले दिन दो नामांकन पत्र दाखिल हुए। इनमें जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री राकेश पाठक ने वार्ड ४७ व भाजपा की ही ललिता शर्मा ने वार्ड ६५ से भाजपा से नामांकन पत्र पेश किए। इसी प्रकार गंगापुर में चार ने पांच,गुलाबपुरा में एक व शाहपुरा में एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि जहाजपुर व मांडलगढ़ में पहले दिन एक भी नामांकन पत्र नहीं आया। वहीं दूसरी तरफ नामांकन पत्र ले जाने वालों की भीड़ नगर परिषद परिसर में दिन भर बनी रही और यहां चुनावी मेले का नजारा दिखा। इधर, भाजपा व कांग्रेस कार्यालयों में टिकट दावेदारों की भीड़ दिन भर रही। दोनों ही दलों के प्रदेश से आए पर्यवेक्षकों ने चुनाव प्रभारियों व संयोजकों तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ टिकट के बंटवारों पर मंथन किया।
नगरीय निकाय वार्ड बूथ मतदाता
नगर परिषद: 70 वार्ड ३८३ २,७३,३००
आसींद नगर पालिका: 25 वार्ड २५ १२,१५२
गंगापुर नगर पालिका: 25 वार्ड २५ १४,०४४
गुलाबपुरा नगर पालिका: 35 वार्ड ४१ १९,१६७
जहाजपुर नगर पालिका: 25 वार्ड २८ १५,८९६
मांडलगढ़ नगर पालिका: 20 वार्ड २१ १०,६१९
शाहपुरा नगर पालिका: 35 वार्ड ४७ २२,७६२
कुल २३५ वार्ड ५७० ३,६७,९४०
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज